गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह सुव्यवस्थित एवं सादगी तरीके से मनाया जाये
विशाल समाचार टीम इटावा :-
इटावा यूपी: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह सुव्यवस्थित एवं सादगी तरीके से मनाया जाये, 25 जनवरी की रात्रि में सरकारी भवनों, स्वतन्त्रता संग्राम से जुडी एैतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान किया जाये तथा इस दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर बल दिया जाये।
उक्त उद्गार नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार गोंड ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस की बैठक में व्यक्त किये। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियो से कहा कि वह कार्यक्रमो को विविधितापूर्ण आकर्षक ढंग सें सम्पन्न कराये। दि0 25 जनवरी की रात्रि में सरकारी भवनों, स्वतन्त्रता संग्राम से जुडी ऐतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान किया जाये। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को शहर में महापुरूषो की स्थापित मूर्तियो, पार्को, सार्वजनिक स्थलो, मार्गो सड़को आदि की सफाई व्यवस्था अधिषासी अधिकारी नगर पालिका इटावा, भर्थना, जसवन्तनगर एवं नगर पंचायत इकदिल, बकेवर, लखना में संबंधित ईओ द्वारा करायी जायेगी। इसके साथ ही अधिषासी अधिकारी इटावा द्वारा मुहल्ला पुरबिया टोला, तलैया मैदान जो ऐतिहासिक स्थान है कि सफाई व्यवस्था करायी जायेगी। इसके अलावा मलिन बस्ती मुहल्ला नौरंगाबाद (बाल्मीकि बस्ती) एव अजीत नगर की सफाई पहले से ही करा ली जाये। उक्त मलिन बस्ती मे मुख्य चिकित्साधिकाारी द्वारा प्रातः 10.00 बजे मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जायेगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी मलिन बस्ती में लोगो को दी जाये। जनपद के मुख्य चैराहों रेलवे स्टेशन, शास्त्री चैराहा, नौरंगाबाद चैराहा, पक्काबाग चैराहा, विजय नगर चैराहा मे लाउडस्पीकर लगाकर राष्ट्रीय गीत बजवाये जाये, नुमाइस के बगल वाले पार्क की सजावट की जायेगी, की व्यवस्था अधिषासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा की जायेगी। बड़े बड़े होटलो में राष्ट्रीय गीत बजाये जाने की व्यवस्था खाद्य और औषधि निरीक्षक द्वारा की जायेगी।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रातः 7.30 बजे शिक्षण संस्थाओं में उनकी सुविधानुसार प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रातः 08ः30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजाभिवादन एवं राष्ट्रगान होगा तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प पढा जायेगा। प्रातः 09ः30 बजे पुलिस लाइन में गणतन्त्र दिवस की परेड होगी। प्रातः 10ः00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्र ध्वज फहराया जायेगा तथा स्टेडियम में 05 किमी की महिला, पुरूष की दौड़ एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 11.30 बजे जिला कारागार में विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन एवं फल वितरण किया जायेगा जिसकी व्यवस्था अधीक्षक जिला कारागार द्वारा की जायेगी। 11.40 बजे नारी निकेतन, विशेष राजकीय गृह (किषोर) में फल वितरण किया जायेगा जिसकी व्यवस्था प्रोवेशन अधिकारी द्वारा की जायेगी, 12.30 बजे टी.वी.अस्पताल में मरीजो को फल वितरण किया जायेगा एवं अपरान्ह 03ः00 बजे एन. सी. सी., स्काउट गाइड, पी.बी.डी., होमगार्ड, युवक मंगलदल आदि का सम्मलित रूट मार्च निकाला जायेगा। तदोपरान्त एस.डी इण्टर कालेज में आम सभा का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा० रामधनी, जिला आबकारी अधिकारी विजय पाल सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।