विकास यात्रा में अधिकारियों द्वारा छात्रावासों का किया जा रहा है निरीक्षण
रीवा विशाल समाचार टीम की रिपोर्ट
रीवा एमपी: . जिले भर में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ देने तथा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन को अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस क्रम में अधिकारियों द्वारा छात्रावासों का निरीक्षण किया जा रहा है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में विद्यार्थियों को आवास, भोजन तथा पढ़ाई की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है। छात्रावासों की व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारी जिले भर के छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री मैकेनिकल पंकजराव गोरखेड़े ने गोड़हर में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन व्यवस्था तथा साफ-सफाई के संबंध में छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिये। उन्होंने विद्यार्थियों से छात्रावास की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह ने अनुसूचित जाति छात्रावास बोदाबाग का निरीक्षण किया। छात्रावास में भोजन, आवास तथा साफ-सफाई की सुविधाएं संतोषजनक पायी गयीं। जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में संचालित कन्या छात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली। उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास देवतालाब का निरीक्षण किया। सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी ने अनुसूचित जाति, जूनियर बालक छात्रावास ढेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की साफ-सफाई तथा भोजन व्यवस्था के संबंध में अधीक्षक को निर्देश दिये। अन्य अधिकारियों द्वारा भी छात्रावासों का निरीक्षण किया जा रहा है।