Uncategorized

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को होगी आयोजित नेशनल लोक अदालत में 46 खण्डपीठों में होगी प्रकरणों की सुनवाई

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को होगी आयोजित
नेशनल लोक अदालत में 46 खण्डपीठों में होगी प्रकरणों की सुनवाई

रीवा एमपी:. मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएन मिश्रा के मार्गदर्शन में 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। प्रकरणों की सुनवाई के लिए 46 खण्डपीठें गठित की गयी हैं। इनमें पीठासीन अधिकारी तथा सदस्य तैनात किये गये हैं। जिला न्यायालय परिसर रीवा के साथ-साथ तहसील न्यायालय सिरमौर, त्योंथर, मऊगंज एवं हनुमना में भी लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। जिला न्यायालय में 28 पीठ, तहसील विधिक सेवा समिति मऊगंज में 7 खण्डपीठ, सिरमौर में 5 खण्डपीठ, त्योंथर में 4 खण्डपीठ एवं तहसील विधिक सेवा समिति हनुमना में 2 खण्डपीठ गठित की गयी है। लोक अदालत के दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति (क्लेम), 138 चेक बाउंस, विद्युत, श्रम, भू-अर्जन, नगर पालिका निगम, प्री लिटिगेशन प्रकरण निराकरण के लिए रखे जायेगें। 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए खण्ड पीठ क्रमांक एक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएन मिश्रा एवं सुलहकर्ता सदस्य बाल्मीक प्रसाद द्विवेदी प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खंडपीठ क्रमांक दो में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती तृप्ती शर्मा तथा इनके साथ सुलहकर्ता सदस्य अन्नपूर्णा त्रिपाठी होंगी। खण्डपीठ क्रमांक-3 में विशेष न्यायाधीश श्री चन्द्रमोहन उपाध्याय, खण्डपीठ क्रमांक 4 में द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री विक्रम सिंह, खण्डपीठ क्रमांक 5 में तृतीय जिला न्यायाधीश श्री रमेश रंजन चौबे, खण्डपीठ क्रमांक 6 में न्यायाधीश श्री देविन्दर सिंह पाल, खण्डपीठ क्रमांक 7 में चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्री आरके शर्मा तथा खण्डपीठ क्रमांक 8 में 13वें जिला न्यायाधीश श्री केशव सिंह, खण्डपीठ क्रमांक 9 में सप्तम जिला न्यायाधीश आनंद गौतम, खण्डपीठ क्रमांक 10 में अष्ठम जिला न्यायाधीश प्रवीण पटेल प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक 11 में न्यायाधीश श्री दिलीप सिंह, खण्डपीठ 12 में न्यायाधीश श्री विवेकानंद त्रिवेदी, खण्डपीठ 13 में न्यायाधीश श्री आशीष ताम्रकार, खण्डपीठ 14 में न्यायाधीश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रूपसिंह कनेल एवं खण्डपीठ 15 में न्यायाधीश श्रीमती प्रीतिशिखा अग्निहोत्री प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।
खण्डपीठ 16 में न्यायाधीश देवदत्त, खण्डपीठ 17 में न्यायाधीश श्री अक्षत तयाल, खण्डपीठ 18 में न्यायाधीश श्रीमती पद्मिनी सिंह, खण्डपीठ 19 में न्यायाधीश श्री सचिन साहू, खण्डपीठ 20 में न्यायाधीश श्री ललित कुमार मईड़ा, खण्डपीठ 21 में न्यायाधीश सुश्री अंजली अग्रवाल, खण्डपीठ 22 में न्यायाधीश श्री अमित सिंह धुर्वे, खण्डपीठ 23 में सुश्री अदिति अग्रवाल तथा खण्डपीठ 24 में न्यायाधीश सुश्री चेतना झारिया प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। खण्डपीठ 25 में न्यायाधीश श्री संजीव रहंगडाले, खण्डपीठ 26 में न्यायाधीश श्रीमती मीनल गजवीर, खण्डपीठ 27 में न्यायाधीश श्री अजय कुमार नागेश तथा खण्डपीठ 28 में न्यायाधीश श्री तथागत यागनिक प्रकरणों की सुनवाई करेगी।
खण्डपीठ 29 से 35 तक के न्यायाधीश मऊगंज न्यायालय परिसर में पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। सिरमौर में खण्डपीठ क्रमांक 36 से 40 तक न्यायाधीश प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। त्योंथर में खण्डपीठ क्रमांक 41 से 44 तक प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। हनुमना में खण्डपीठ क्रमांक 45 में न्यायाधीश श्री विनोद कुमार चौधरी तथा खण्डपीठ 46 में न्यायाधीश उत्कर्षराज सोनी प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button