बेटी की डोली उठाने से पहले ही पिता की अर्थी उठी
इटावा विशाल समाचार टीम की रिपोर्ट
इटावा यूपी: बेटी की डोली उठाने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई। देर रात तक गमगीन माहौल में शादी की रस्में किसी भी तरह जारी थीं।
बेटी की झोली सदा खुशियों से भरी रहे इसलिए पिता ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। उड़ीसा से यहां अपनी बड़ी बेटी और दामाद के घर आकर शादी की सभी रश्में निभानी थीं लेकिन कुदरत को और ही कुछ मंजूर था। बेटी को विदा होते देखना शायद नियति को मंजूर नहीं था। विवाह के कुछ घंटे पहले ही पिता की अकस्मात मौत हो गई। दिल में चाह थी कि बिटिया रानी को विदा होते देख लें।
दरअसल उड़ीसा के रहने वाले अजय पुत्र जगन्नाथ उम्र 48 वर्ष अपनी छोटी पुत्री की शादी करने के लिए अपने बड़े दामाद अनिल एवं बड़ी पुत्री रश्मि के घर रेलमंडी जसवन्तनगर जनपद इटावा को आए थे। यहां से अपनी छोटी पुत्री गुड़िया का विवाह शुक्रवार को संपन्न कराना था। बारात फिरोजाबाद के चकरपुर आसिफाबाद से आनी थी लेकिन सुबह ही अजय की अचानक तबीयत बिगड़ी तो उसे स्थानीय चिकित्सक को दिखाया लेकिन चिकित्सक ने अस्पताल में दिखाने के लिए उसे भेज दिया तो उसका पुत्र राजेश एवं पत्नी चुन्नी तथा दामाद उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसकी मृत्यु हो गई।
डॉक्टरों ने ऑक्सीजन लगाकर प्रयास किया था लेकिन उसकी सांस नहीं आ सकी थी