पूणे

एटीव्हीसी २०२३’ – सिझन ६, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होगा

एटीव्हीसी २०२३’ – सिझन ६, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होगा
एज्युकेशन, अनुसंधान व इनोव्हेशन के आविष्कार का दर्शन
इन्फिलीग मोटरस्पोर्ट्स द्वारा १ से ५ मार्च २०२३ के बीच तळेगाव दाभाडे में होगा आयोजन
नूतन महाराष्ट्र इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनिअरिंग अँड टेक्नॉलॉजी व ओरायझन इंडिया का सहयोग
देशभर से २२ राज्यों से १०० टीम, ३५०० से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे; केंद्रीय मंत्री रहेंगे उपस्थित

पुणे : इन्फिलीग मोटरस्पोर्ट्स द्वारा छठवे ‘अरावल्ली टेरेन व्हेईकल चॅम्पियनशिप (एटीव्हीसी) २०२३’ का आनेवाले १ से ५ मार्च २०२३ के बीच आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर एज्युकेशन व इनोव्हेशन फेस्टिव्हल के रूप में होनेवाली यह प्रतियोगिता तळेगाव दाभाडे स्थित नूतन महाराष्ट्र इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनिअरिंग अँड टेक्नॉलॉजी यहाँ हो रही है. इसमें भारत सरकार द्वारा लाए गए कई उपक्रमों जैसे स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, गो ग्रीन व मेक इन इंडिया के विभिन्न आविष्कार देखने को मिलेंगे, ऐसी जानकारी इन्फिलीग मोटरस्पोर्टस के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन तिवारी ने पत्रकार वार्ता में दी.

नूतन महाराष्ट्र विद्या प्रसारक मंडळाच्या कार्यकारी समितीचे चेअरमन राजेश म्हस्के, इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनिअरिंग अँड टेक्नॉलॉजीचे प्राचार्य डॉ. विलास देवतरे, इन्फिलीग मोटरस्पोर्ट्स के सीएमओ चंद्रेश शर्मा, संचालक (मार्केटिंग) आदित्य संकलेचा, ओरायझन एज्युकेशन इंडिया की कार्यक्रम निदेशक रीमा कुमारी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर ‘ATVC 2023’ के पोस्टर का अनावरण किया गया।
पवन तिवारी ने कहा, “इस प्रतियोगिता में कार रेसिंग के साथ-साथ छात्रों द्वारा बनाए गए इनोवेटिव कार मॉडल, एचआर समिट, ग्रैंड जॉब फेयर आदि होंगे। देश भर के 22 राज्यों के आईआईटी, एनआईटी सहित विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों की 100 से अधिक टीमें, 120 से अधिक औद्योगिक कंपनियों के साढ़े तीन हजार से अधिक प्रतियोगी भाग लेंगे। स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, गो ग्रीन और मेक इन इंडिया जैसी भारत सरकार की पहलों को इस उत्सव में प्रस्तुत किया जाएगा।”
राजेश म्हस्के ने कहा, “छात्रों में नवाचार की गुंजाइश देने वाली इस प्रतियोगिता के समन्वय का अवसर नूतन महाराष्ट्र संस्थान को मिला है। इसमें हमारे 100 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। यह इंजीनियरिंग के बच्चों को अनुभव देने की प्रतियोगिता है। इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन बुधवार, 1 मार्च, 2023 को होगा. इस पांच दिवसीय चैम्पियनशिप के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कुछ अन्य कैबिनेट मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. उद्योग जगत से कई गणमान्य व्यक्ति छात्रों का उत्साहवर्धन करने आएंगे।”
विजेताओं को 10 लाख का पुरस्कार
एटीव्हीसी 2023 में चार किलोमीटर के तीन ट्रैक बनाए जाएंगे। छात्रों द्वारा बनाई गई कारों के 15 अलग-अलग तकनीक परीक्षा पास करने के बाद कारें फाइनल राउंड में रेसिंग के लिए क्वालीफाई करेंगी। पवन तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कुल 10 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
—————-
स्कूली छात्रों के लिए ‘स्माईल’ व ‘फायर’
स्कूली छात्रों को अनुसंधान और नवाचार में रुचि बढ़ाने हेतु  इन्फिलीग मोटरस्पोर्ट्स व ओरायझन एज्युकेशन इंडिया के सहयोग से ‘सेल्फ मोटिवेटेड इंटेलिजेंट लर्निंग एनवायरनमेंट’ (SMILE) और फाइनेंस, इनोवेशन, रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप (FIRE) नामक दो पहल की गई हैं। इसके तहत 25 आमंत्रित विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए दो घंटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया है। इसमें अन्य विद्यालयों के छात्र भी भाग ले सकते हैं।
—————–
“यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार, प्रौद्योगिकी और अवसर का संगम है। यह साहसिक खेल और प्रौद्योगिकी प्रेमियों के लिए देखने लायक नजारा है। प्रतियोगिता को केंद्र सरकार के खेल, शिक्षा और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से विशेष समर्थन मिल रहा है। छात्र प्रौद्योगिकी और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में प्रगति और अवसरों के बारे में जानने में सक्षम होंगे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, महिला अधिकारिता, स्वच्छ भारत अभियान, स्टैंड अप इंडिया, स्वयं रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण योजना को प्रदर्शित किया जाएगा।”
– पवन तिवारी, संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, इन्फीलीग मोटरस्पोर्ट्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button