कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई
शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले नेक व्यक्ति ( Good semeriton ) को पुरस्कृत करने की योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए सभी स्टेक .होल्डर विभाग जिला सड़क सुरक्षा समिति आपस में समन्वय स्थापित कर इस योजना काअधिक व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये जिससे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके ।जनपद में निर्धारित समस्त चिन्हित ऑटो रिक्शा स्टैण्डो से ही आटो रिक्शा को संचालित किया जाय तथा उन्हें निर्धारित मार्ग पर ही संचालित कराया जाए इस संबंध में स्टैंडों से चिन्हित तथा उनसे चलने वाले समस्त ऑटोरिक्शा द्वारा अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए |जनपद के नेशनल हाईवे ,अंतर्जनपदीय मार्ग एवं जनपद के अन्य मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के अतिरिक्त अन्य अवैध कटों पर भी सुधारात्मक कार्रवाई की जाए एवं सुरक्षा संकेतकों को लगाया जाए जिससे सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके । स्कूल कॉलेज चौराहों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनकर न चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की जाए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समस्त स्टेक होल्डर विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर हर संभव प्रयास करें | जनपद में संचालित बसों द्वारा NH19 पर अवैध रूप से खडे होकरसवारी भरने वाले वाहनों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। आज की बैठक में श्री जय प्रकाश अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री के.डी .सिंह , पुलिस अधीक्षक (नगर), इ. नरेश चन्द अधीक्षण अभियन्ता श्री पीआर पाण्डेप क्षेत्रीय प्रबन्धक उ.प्र राज्य सडक परिवहन निगम ‘ ई.अभिषेक कुमार सिंह अधिशासी अभियन्ता लो नि वि ,डा० बी.आर सिंध उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा श्री अभयकुमारसिंह ARPO Toll Plaza श्री शैलेष कुमार BSA . श्री संजप कुमार EO इकदिल विनय माणि त्रिपाठी EO इटावा राज कुमार शर्मा प्रभारी यातायात इटावा आदि अधिकारी उपस्थित रहे। बृजेश – सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी इटावा ।