“मिशन शक्ति अभियान फेज-V” के दृष्टिगत थाना भरेह पर गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा पुलिस पाठशाला लगाकर छात्राओं को किया गया जागरुक-
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार* के निर्देशानुसार थाना भरेह पर गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय हरौली बहादुरपुर पहुंचकर पुलिस पाठशाला लगाकर छात्र/छात्राओं को सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 व साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल, बैंकिंग फ्रॉड आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही साथ यह भी बताया गया की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
महिलाओं को उनके अधिकार के लिए बनाए गए कानून व नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा पंपलेट का वितरण किया गया।