मऊ जिले के सरायसादी में 5000 किलोवाट क्षमता का लगेगा सोलर पॉवर प्लांट
प्लांट की स्थापना से क्षेत्रवासियों व प्रदेश को सस्ती एवं स्वच्छ बिजली उपलब्ध होगी
धर्मेन्द्र कुमार वर्मा प्रतिनिधि लखनऊ
लखनऊ:-प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए०के० शर्मा जी के निर्देशन में मऊ जिले के सरायसादी में पूर्व में स्थापित 100 किलोवॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लाण्ट के स्थान पर अब इसे 50 गुना बढ़ाकर अर्थात 05 मेगावॉट (5000 किलोवॉट) का सोलर पॉवर प्लाण्ट लगाया जाना प्रस्तावित है । इससे क्षेत्रवासियों व प्रदेश को सस्ती एवं स्वच्छ बिजली उपलब्ध होगी तथा इसके निर्माण से क्षेत्र में औद्योगिक विकास की सम्भावना बढ़ेगी एवं वातावरण को प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। साथ ही जनपद मऊ कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहायक होगा। इसकी पुनः शुरुआत से स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
निदेशक, नेडा श्री अनुपम शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मऊ जिले के सरायसादी में 100 किलोवॉट सोलर पॉवर प्लाण्ट की स्थापना का शिलान्यास 1992 में तत्कालीन माननीय अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री, भारत सरकार श्री कल्पनाथ राय जी द्वारा किया गया था। यह सोलर पॉवर प्लाण्ट मार्च – 1994 में बनकर तैयार हुआ। इस सोलर पॉवर प्लाण्ट की डिज़ाइन अवधि 15 वर्ष तथा बैट्री बैंक 10 वर्ष का था । यह सोलर पॉवर प्लाण्ट वर्ष-2007 तक चलता रहा उसके बाद अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद बन्द हो गया । अब लगभग 30 वर्षो के बाद यह पूर्णरुप से अनुपयोगी एवम् कबाड़ हो गया है।
अब माननीय स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी की इस दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए तथा उसी स्थान पर कबाड़ को दूर करते हुए, इस सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना कराई जाएगी।