लोहगांव के यहां पर शिला मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया हरिनाम सप्ताह
पुणे : लोहगांव के शिला मंदिर में अखंड हरिनाम सप्ताह शिला मंदिर में संत तुकाराम महाराज व विठ्ठल रखुमाई के मूर्ती स्थापना दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहगांव में परायना, महिला भजनी मंडल भजन, हरिपथ, कीर्तन और हरीजागर जैसे कार्यक्रम किए गए। हरिभक्त परायण माऊली महाराज वालुंजकर के हाथों से सानिध्य में वीणा व गाथा पूजन किया गया। कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आयोजित पांडुरंग खेसे के मार्गदर्शन में चल रहा।
इस कार्यक्रम में अशोक दौलतराव खांदवे ने गाथा वाचक एवं मंच चालक के रूप में कार्य किया. भ प आचार्य हरिदास महाराज पालवे शास्त्री,ह ,भ प अमोल महाराज राऊत ,ह भ प संतोष महाराज वनवे, समर्थ सद्गुरु, गुरुबाबा महाराज औसेकर, उत्तम महाराज गभीरें , सोपान महाराज खांदवे द्वारा कीर्तन किए गए., जबकि कीर्तनकेसरी, अक्रूर महाराज साखरे का कालिया कीर्तन किया गया। सभी कीर्तनों के लिए गणेश महाराज परिहार व संगीत विशारद अविनाश महाराज जाधव ने गायन, तुकाराम महाराज पांचाल व बलवंत महाराज पांचाल ने मृदंग व तबला व ज्ञानेश संगीत वारकरी छात्रों ने हरिपथ व कीर्तन के लिए बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया. प्रकाश ममताजी खांदवे, गोविन्द खांदवे, वामनराव दौडकर, नामदेव खांदवे, बुधाराम खांदवे, प्रकाश दत्तू खांदवे, हनुमंत साठे, हनुमंत मुरकुटे, रानू महादू वालुन सुदाम खांदवे, ज्ञानेश्वर सस्ते ,रामभाऊ कुभांर और सिला मंदिर प्रतिष्ठान तथा लोहगाँव के ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।