आठवे डॉ.बानू कोयाजी स्मृती व्याख्यान में मधुमेह रिसर्च विषयपर डॉ.चित्तरंजन याज्ञिक इनका व्याख्यान
पुणे : जगविख्यात मधुमेह संशोधक और केईएम हॉस्पिटल के डायबेटिज युनिट के प्रमुख डॉ.चित्तरंजन याज्ञिक इन्होने अभी तक डायबेटिज युनिट द्वारा किए गए संशोधन और अगला पड़ाव इसके बारे में जानकारी दी. आठवे डॉ.बानू कोयाजी स्मृती व्याख्यान में भारतीय लोगों में मधुमेह इस विषयपर डॉ.याज्ञिक इन्होने सादरीकरण किया.
डॉ.याज्ञिक ने कहा की,डॉ.बानू कोयाजी इनको आदरांजली अर्पण करने का यह एक योग्य मंच आहे.डॉ.कोयाजी इन्होने डायबेटिस युनिट स्थापन करने के लिए प्रोत्साहन दिया और आज यह युनिट मधुमेह संशोधन में उत्कृष्टता का केंद्र बन गया है
.