मध्य प्रदेशरीवा

कहीं विकास के नाम का काला चिट्ठा न खुल जाए ,इस लिए जनता को दवा दिया,विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र में शिकायत करने से डर रही है जनता

कहीं विकास के नाम का काला चिट्ठा न खुल जाए ,इस लिए जनता को दवा दिया,विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र में शिकायत करने से डर रही है जनता

*ग्राम उमरिया व्यौहरियान रोजगार सहायक सफेदपोशों के संरक्षण में कर रहा दादागिरी,जनता से कर रहा गाली-गलौज और मार-पीट*

रीवा| रीवा जिले के नईगढ़ी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया व्यौहरियान में जनता द्वारा सवाल करना और शिकायत करना,जनता पर ही भारी पड़ रहा है|यहां ग्राम रोजगार सहायक सचिव बृजेश तिवारी द्वारा जनता को शिकायत करने और सवाल करने पर सरेआम गाली-गलौज की जाती है और मारने-पीटने की धमकी दी जा रही है,जिससे जनता और जनता की आवाज उठाने वाले शिक्षित युवा अपनी बात रखने और अपने ही गांव में चलने से डर रहे हैं|
आपको बता दें ग्राम पंचायत के ही निवासी युवा समाजसेवी ब्यंकटेश तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत उमरिया व्यौहरियान में हुए पिछले 7वर्षों में हुए भ्रष्टाचार और रोजगार सहायक सचिव द्वारा समग्र आईडी,राशन और पेंशन और पीएम आवास सहित हितग्राहीमूलक योजनाओं के लिए ग्राम पंचायत के भोले-भाले गरीबों को भटकाने और रिश्वत लेने की शिकायत करने और RTI लगाने पर जवाब न देकर उसे कटवाने के लिए दवाब बनाया जा रहा था और जब उनके द्वारा अपनी RTI वापस ले ली गई तब से रोजगार सहायक सचिव बृजेश तिवारी द्वारा उनके साथ सरेआम गाली-गलौज की जाने लगी और जान से मारने की धमकी देने लगे,जिससे यहां युवा ब्यंकटेश तिवारी और उनका परिवार डरा हुआ है और शासन तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहा है|
अभी 3-4 दिन पहले ही उमरिया प्लाॅट में जीआरएस बृजेश तिवारी द्वारा ब्यंकटेश तिवारी के साथ दोबारा गाली-गलौज की और मारने पर उतारू हो गए लेकिन वहां पर उपस्थित नईगढ़ी के उपयंत्री हरीश शर्मा,सरपंच शेषमणि विश्वकर्मा,पंच तरुण तिवारी,दीपक तिवारी,गिरधारी प्रजापति,नीरज द्विवेदी सहित ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया|

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button