इटावा में शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र स्थापित है
इटावा यूपी: जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, इटावा में शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र स्थापित है। इस शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में अनुसूचित जाति / अनुजनजाति एवं पिछड़े वर्ग के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को एक वर्षीय “कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण” प्रदान किया जाता है। उक्त प्रशिक्षण के अन्तर्गत हिन्दी टंकण, हिन्दी आशुलिपि एवं कम्प्यूटर संचालन आदि विषयों का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है तथा अनुसूचित जाति / अनु०जनजाति के अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण का आगामी सत्र 01 अप्रैल, 2023 से प्रारम्भ हो रहा है।
प्रवेश हेतु अभ्यर्थी हाई स्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो, अभ्यर्थी अनुसूचित जाति / जनजाति अथवा पिछड़े वर्ग का हो, आयु दिनांक 01 अप्रैल, 2023 को 18 से 35 वर्ष के मध्य हो पुरुष व महिला दोनो अभ्यर्थी पात्र हैं।
उक्त प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु इच्छुक पात्र अभ्यर्थी दिनांक 27 मार्च 2023 तक अपना आवेदन-पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय, पक्का तालाब, इटावा में जमा कर सकते हैं। आवेदन-पत्र इस कार्यालय से निःशुल्क प्रदान किये जा रहे हैं। प्रवेश हेतु साक्षात्कार दिनांक 28 मार्च, 2023 को प्रातः 11:00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, इटावा में सम्पादित किया जायेगा। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन कार्ड तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो सहित निर्धारित तिथि व समय पर जिला सेवायोजन कार्यालय, पक्का तालाब, इटावा में उपस्थित हो साक्षात्कार में भाग लेने हेतु कोई मार्ग व्यय आदि देय नही होगा।