जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रू०- 46080 व शहरी क्षेत्र में रू० 56460 तक हो तो उन अभिभावकों के मेधावी बच्चों के लिए भोजन, वस्त्र, पाठ्य पुस्तके, आवासीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती
इटावा यूपी: जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कांधनी/ नगला हीरालाल इटावा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावक जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रू०- 46080 व शहरी क्षेत्र में रू० 56460 तक हो तो उन अभिभावकों के मेधावी बच्चों के लिए भोजन, वस्त्र, पाठ्य पुस्तके, आवासीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इच्छुक अभिभावक अपने पाल्यों का कक्षा-6, 7, 8, 9 व 11 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र सम्बन्धित विद्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सम्बन्धित विद्यालय में ही वाछित प्रपत्रों के साथ दिनांक 22.03.2023 तक विद्यालय में जमा कर सकते है।