इटावारिपोर्ट

कानून मंत्री और कानून मेरी जेब में:- B.E.O. अलकेश कुमार सकलेचा एवं श्रषि कसाना

कानून मंत्री और कानून मेरी जेब में:- B.E.O. अलकेश कुमार सकलेचा एवं श्रषि कसाना

मामला जल्द से जल्द संज्ञान में लाने की जरूरत,जरा सी लापरवाही दुखदाई हो सकती…

इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट:-

अलकेश कुमार सकलेचा (B.E.O. जसवन्तनगर) एंव ऋषि कसाना स०अ० उच्च प्राथमिक विद्यालय, मडैया फकीरे द्वारा मेरे पति का मानसिक, शारिरिक एवं आर्थिक उत्पीडन किये जाने के सम्बन्ध में सौपा ज्ञापन

मामला विस्तार से:-
अलकेश कुमार सकलेचा (B.E.O. जसवन्तनगर) एंव ऋषि कसाना स०अ० उच्च प्राथमिक विद्यालय, मडैया फकीरे द्वारा मेरे पति का मानसिक, शारिरिक एवं आर्थिक उत्पीडन किये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थिनी के पति श्री लेखराज सिंह राजपूत (प्र०अ० ) उ०प्रा०वि० कम्पोजिट 1 से 8 मडैया फकीरे जसवन्तनगर, इटावा में कार्यरत है। दिनांक 13.02.2023 को श्रीमान B.E.O. जसवन्तनगर ने मेरे पति को वरिष्ठ मानते हुये श्री ऋषि कसाना प्र०अ० को हटाकर मेरे पति को प्रभारी प्र०अ० बनाने का आदेश कर दिया था। इसके बाद श्री ऋषि कसाना ने B.E.O साहब पर दबाब एवं लालच देकर दिनांक 17.02.2023 को आदेश रद्द करा दिया जिसकी शिकायत आपसे दिनांक 20.02.2023 को की थी। इसके बाद दिनांक 27.02.2023 को B.E.O. साहब ने पुनः मेरे पति का प्र०अ० वाला आदेश बहाल कर दिया था जिसका चार्ज मेरे पति को आज तक नहीं मिला उल्टा श्री ऋषि कसाना ने मेरे पति की झूठी शिकायत B.E.O साहब की मिली भगत से कर पुनः दिनांक 04.03.2023 को आदेश रद्द करा दिया है जिसकी जानकारी मेरे पति को B.R.C. जसवन्तनगर पर दिनांक 16.03.2023 को बुलाकर दे दी गयी।

B.E.O. अलकेश कुमार सकलेचा एवं श्रषि कसाना,मंगेश यादव,सूर्यप्रकाश यह मेरे पति को पहले भी जान से मारने के धमकी दे चुके हैं अब मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गये हैं ये रात को सोते नहीं हैं, मुझसे बात नहीं कर रहे हैं। मुझे किसी अन्होनी की आशंका है। यदि मेरे पति कोई आत्मघाती कदम उठाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी श्री अलकेश कुमार सकलेचा B.EO जसवन्तनगर एवं श्री ऋषि कसाना स०अ० और प्रशासन की होगी। ये लोग मेरे पति पर मानसिक एवं आर्थिक शोषण का दबाव बनाकर शारीरिक शोषण कर रहें हैं। मामले में B.E.O साहब अपना ही आदेश बार बार क्यों बदल रहें हैं और कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं।

इसी को कहते हैं कानून मंत्री एवं कानून मेरी जेब में रख हम घुमाते हैं B.E.O अलकेश कुमार सकलेचा एवं श्रषि कसाना कहते हैं।जहां पर जाना है जाओ।मेरी पत्नी से कहा है जबकि साक्ष्य संलग्न किए गए प्रार्थना पत्र मेंमहोदय मैं आपको पूर्व सूचना कर रही हूँ। मामले को अपने संज्ञान में लेकर जाँच कर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button