नई युवा नीति युवाओं का भाग्य बदलने वाली नीति साबित होगी – श्री राजेन्द्र शुक्ल
युवा आगे बढ़ेगा तो पूरा जिला तेजी से प्रगति करेगा – पूर्व मंत्री श्री शुक्ल
रीवा एमपी: यूथ महापंचायत का आयोजन प्रदेश, जिला और ग्राम स्तर पर किया गया। रीवा में नगर निगम के टाउनहाल में आयोजित यूथ महापंचायत के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तथा विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि आज देश के तीन प्रमुख क्रांतिकारियों सरदार भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरू का बलिदान दिवस है। युवाओं के प्रेरणा रुाोत इन महान विभूतियों के बलिदान दिवस पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने नई युवा नीति की घोषणा की है। नई युवा नीति युवाओं का भाग्य बदलने वाली नीति साबित होगी। आज का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। नई युवा नीति के प्रावधानों को सभी युवा आत्मसात करें तथा सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से अपने साथियों तक पहुंचाएं। नई नीति में युवाओं के कौशल उन्नयन, स्वास्थ्य, रक्षा, स्वरोजगार, शिक्षा के विकास, नेतृत्व क्षमता विकास तथा नए स्टार्टअप शुरू करने के अवसर दिए जा रहे हैं।
श्री शुक्ल ने कहा कि युवा आगे आकर इन अवसरों का लाभ उठाएं। आगे बढ़ने वाला ही प्रगति करता है। युवा के कंधों पर ही प्रदेश और देश के विकास की जिम्मेदारी है। युवा आगे बढ़ेगा तो पूरा जिला तेजी से प्रगति करेगा। युवाओं को स्वरोजगार का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति जैसी योजनाएं लागू हैं। गत तिमाही में रीवा जिले में स्वरोजगार योजनाओं से युवाओं को सौ करोड़ रुपए का ऋण दिया गया है। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी युवाओं के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सरकार की नीतियों का लाभ उठाकर युवा अपना भाग्य संवारें। कार्यक्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आज युवा नीति की घोषणा की है। इसे रीवा जिले में शत-प्रतिशत क्रियान्वित किया जाएगा। इस नीति में युवाओं को अपने आइडिया को फलीभूत करने के लिए स्टार्टअप का अवसर दिया जा रहा है। स्वरोजगार और कौशल उन्नयन के नवीन अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। सीएम राइज स्कूल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की भी व्यवस्था की जा रही है। युवा नीति में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की गई है। इसके माध्यम से युवाओं को कौशल उन्नयन तथा स्वरोजगार का अवसर मिलेगा। जिले के युवाओं को विकास के हर संभव अवसर मिलेंगे। समारोह में अतिथियों का स्वागत अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में नगर निगम के स्पीकर श्री वेंकटेश पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष श्री दीनानाथ वर्मा, पार्षदगण, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक तथा बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।