इटावा

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक  सांसद जितेन्द्र कुमार दोहरे जी की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक  सांसद जितेन्द्र कुमार दोहरे जी की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई।

इटावा विशाल समाचार: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक  सांसद जितेन्द्र कुमार दोहरे जी की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वप्रथम  सांसद जी ने योजनाओं के संचालन एवं विकास कार्यों के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा की।  सांसद जी ने कहा कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में कितनी टंकिया बनाई गईं है जिसकी ब्लॉक वाइस सूची उपलब्ध करा दें जिसपर एक्शियन जल निगम ग्रामीण द्वारा बताया गया कि फेज 2 व फेज 3 के अंतर्गत 540 ग्रामों में कार्य किया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा में  सांसद जी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि अक्सर सफाई कर्मियों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है वो अपने स्थान पर अन्य किसी प्राइवेट व्यक्ति को लगाकर कार्य कराते है इसकी जांच अवश्य की जाए। एकीकृत विद्युत विकास योजना की समीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान जिस व्यक्ति पर एफ०आई०आर० या कार्यवाही होती है उसकी सूची उपलब्ध करा दें एवं ग्रामीणों में मीटर नहीं लगा है व उनका बिल विद्युत विभाग द्वारा प्रति माह भेजा जाए जिससे किसानों को जमा करने में आसानी हो सके।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं तथा टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड पीएचसी/ सीएससी पर डॉक्टरों की उपस्थिति आदि की विस्तार पूर्वक समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि डाक्टरों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करें। जिसपर जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि तीन दिन के अंदर हॉस्पिटल वार सूची बनाई जाए, कितने डॉक्टर और कितनी मशीनें, एम्बुलेंस, एक्सरा मशीन आदि संचालित है जिसकी सूची  सांसद जी के सम्मुख प्रस्तुत की जाए।  विधायक भरथना द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग में आई०टी०आई० लंबे समय से पेंडिंग है उसका जवाब तीन दिन के अंदर दिया जाए। उन्होंने कहा कि पंडित रामादान शर्मा हॉस्पिटल बकेवर को अच्छे से संचालित किया जाए जिस वार्ड में मरीज भर्ती है वहां पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए गंभीरता से अपने कार्य को अंजाम दें, जिससे आमजन में सरकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रति भरोसा बढ़े और वह लाभ ले सके। सांसद जी ने निर्देशित किया कि किए गए कार्यों के संबंध में समिति बनाकर जांच कराई जाए, जिससे हकीकत स्पष्ट हो सके। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग सरकार की आंख- कान है, इसलिए आप सभी को सचेत होकर अच्छे से अच्छा कार्य करना है।

सांसद जी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जिसपर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 122 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया जिसपर  सांसद जी ने कहा कि जनपद में कितने का चयन हुआ है इसकी सूची समिति को उपलब्ध करा दें। कृषि विभाग योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को लोन दिया जाए एवं जनपद में किसान कॉल सेंटर को संचालित किया जाए एवं उसका प्रचार प्रसार अवश्य किया जाए। ई राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना की समीक्षा में सांसद जी द्वारा बताया गया कि मंडी परिषद का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए एवं इसकी सूची मंडी वाइस डाटा फीड कराते हुए उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

समाज कल्याण विभाग द्वारा जो भी दुकानें बनाई गईं है इसकी सुविधा लाभार्थियों तक अवश्य पहुंचाई जाए एवं इसकी सूची समिति को अवश्य उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन व अन्य पेंशनों के कैंप ब्लॉक वाइस लगाए जाए जिससे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, डाकघर पासपोर्ट, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना सहित अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा की।

सांसद जी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के भूमि पूजन, लोकार्पण, शिलान्यास आदि कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत किए जाने वाले कार्यों की पूर्ण जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छूटे पात्र लाभार्थियों के संबंध में पुनः सत्यापन कर पात्रों को चयनित किया जाए।

सांसद जी ने निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी संबंधित विभाग पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संचालित करते हुए पात्रों को नियमानुसार लाभान्वित करें तथा कार्यदाई संस्थाएं अपने अपने लक्ष्य के सापेक्ष विकास परियोजनाओं को गुणवत्ता और मानक के साथ दिए गए निर्देशों के अनुरूप समय से पूरा कराना सुनिश्चित करें।  सांसद जी ने कहा कि अगली बैठक अगस्त में की जाएगी जिसकी सूचना पूर्व से दी जाए जिसमें सभी संबंधित अधिकारी तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 2025 में क्रिटिकल फंड में कितना पैसा खर्च हुआ और कितना मिला इसकी सूची समिति को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा नुमाइश ग्राउंड बुद्धा पार्क में एक ग्राउंड बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि एस०एस०पी० चौराहे से बलराम सिंह चौराहा तक शहीद स्मारक पार्क बनाया जाए एवं एस०एस०पी० चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री जी की प्रतिमा बनाई जाए।

बैठक के उपरांत जिलाधिकारी अवनीश राय ने माननीय सांसद महोदय को आश्वस्त किया कि जनकल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओं के संबंध में दिए गए सुझावों के अनुरूप कार्य किया जाएगा तथा इसके लिए समय-समय पर माननीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए जाएंगे, जिससे योजना की उपयोगिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी संबंधितों को पूर्व में भी निर्देशित किया जा चुका है और पुनः निर्देशित कर दिया जाएगा की योजनाओं के प्रस्ताव की जानकारी तथा सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं तथा किसी प्रकार के अवरोध के लिए माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर कार्य को नियमानुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान विधायक भरथना राघवेंद्र गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, ब्लॉक प्रमुख भरथना, गोपाल यादव, जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी अवनीश राय, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button