सीतामढ़ी

भारत-नेपाल सीमावर्ती जिला की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में हुई आयोजित।

 

 

भारत-नेपाल सीमावर्ती जिला की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में हुई आयोजित।

काफी सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई बैठक

शराब एवं अन्य मादक पदार्थो की तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने पर हुई व्यापक चर्चा।

 

आपसी समन्वय के साथ शराब,मादक पदार्थो, हथियारों एवं मानव तस्करी ,प्रतिबंधित ड्रग्स आदि पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने पर बनी सहमति।

 

सीतामढ़ी विशाल समाचार:-भारत-नेपाल सीमावर्ती जिला की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में भारत और नेपाल के सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में सीतामढ़ी के जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ,पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, कमांडेंट एस एस बी 51th संजीव कुमार सिंह एवं कमांडेंट 20 th बटालियन GC पांडेय ,एडीएम राजस्व संदीप कुमार ,डीडीसी श्री मनन राम ,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, sdo सदर एवं पुपरी , डीपीआरओ कमल सिंह के साथ सीतामढ़ी के अन्य पदाधिकारीके साथ नेपाल के महोत्तरी जिले के सीडीओ लालबाबू कवारी(Kawari ),सर्लाही जिले के सीडीओ तुलसी बहादुर श्रेष्ठा,एवं रौहतक जिले के सीडीओ विनोद कुमार खड़का(khadka), सहायक सीडीओ, एसपी, सहित दोनों पक्षो के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे। काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी रिची पांडेय ने दोनों ही देश के सभी वरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि *सीमावर्ती जिलों के पदाधिकारी आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करें।इस तरह की बैठकें विश्वास और समन्वय को मजबूत करती है।साथ ही सीमाई क्षेत्रों में सौहार्द और आपसी सहयोग की दिशा में यह एक सार्थक कदम भी है*।वही नेपाल के अधिकारियों ने भी साझा चुनौतियों से निपटने में सीतामढ़ी के प्रशासन से मिल रहे सहयोग की सराहना की।

बैठक में शराब एवं अन्य मादक पदार्थो की तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने पर व्यापक चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त हथियारों की तस्करी, मानव तस्करी ,दोनों देशों की मुद्रा की तस्करी एवं अन्य मादक पदार्थो की तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने एवं एक दूसरे को सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी।

 

सीमा पर नो मेंस लैंड एरिया में अतिक्रमण भी चर्चा की गई। तीसरे देशों के नागरिकों का अवैध तरीकों से भारत में प्रवेश नहीं करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई एवं ऐसी गतिविधियो पर कड़ी नजर रखने पर भी सहमति बनी। इसी क्रम में बिहार के रास्ते भारत में नेपाल से फेक करेंसी के आवागमन पर रोक लगाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बॉर्डर एरिया में रात्रि गस्ती पर बल देने की बात कही गई।साथ ही अनूरोध किया गया कि नेपाल से नदी के रास्ते आने वाले अपराधियो पर नकेल कसी जाय। बैठक में जिलाधिकारी रिची पांडेय ने ड्रग्स कंट्रोलर सीतामढ़ी को सख्त निर्देश दिया कि बॉर्डर एरिया में दवा दुकानों की लगातार जांच की जाए एवं औचक निरीक्षण के साथ लगातार छापामारी करें।उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिबंधित ड्रग्स के इस्तेमाल पर पूर्ण नकल कसना सुनिश्चित करें। उन्होंने ड्रग्स कंट्रोलर से बॉर्डर एरिया में दवा दुकानों की सूची के साथ छापामारी से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक में बॉर्डर पुलिस आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए दोनों ही तरफ के अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही गई। दोनों देश के बीच सूचनाओं का परस्पर आदान-प्रदान हो। दोनों देश एक दूसरे के अपराधियों की सूची एवं उनसे संबंधित जानकारी को एक दूसरे से साझा करने पर सहमति बनी। बैठक के अंत में दोनों देशों के अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button