समाज कल्याण विभाग पटना के निदेशक ने किया जिले मे संचालित बाल देख देख संस्थानो का औचक निरीक्षण
सीतामढी बिहार: समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा जिले में अनाथ, बेसहारा, निराश्रित देखरेख एवं संरक्षण ” की आवश्यक्ता वाले बालको को आवासित करने तथा विभिन्न सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संचालित बाल देखरेख संस्थानो का निरीक्षण समाज कल्याण विभाग पटना के निदेशक तथा जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम निदेशक सिमरा चौक डूमरा सीतामढ़ी स्थित 6-18 वर्ष के बालको के लिए संचालित बाल गृह का निरीक्षण किया गया। बालको द्वारा निदेशक एवं जिला पदाधिकारी को पौधा देकर सम्मानित किया गया। निदेशक एवं जिला पदाधिकारी द्वारा गृह कार्यालय बच्चो का शयन कक्ष, पढ़ने, पुस्तकालय, मनोरंजन कक्ष, किचेन, स्टोर रूम, खेल मैदान सहित बालको की संचिका, एवं पंजी का निरीक्षण किया गया। बालको के स्वास्थ्य देखभाल, विशेष आहार देने, दैनिक कार्यकलाप का पालन करने, बच्चो की शिक्षा के साथ दैनिक कार्यकलापो मे व्यस्त रखने तथा पलायन रोकने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने का निदेश दिया गया। साथ ही गृह के संचालन को बेहतर बनाने, किशोर न्याय अधिनियम का पालन करने तथा बालको का सर्वोत्तम हित सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्य करने का निदेश प्रभारी पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा प्रभारी अधीक्षक को दिया गया। निदेशक एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा तत्पश्चात बालको को चॉकलेट गिफ्ट दान प्रदान करते हुए शुभकामना दिया गया।
“इसके” बाद निदेशक एवं जिला पदाधिकारी द्वारा 0-6 वर्ष के बच्चों के लिए सिमरा डूमरा सीतामढी मे संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किया गया तथा संचालन संबंधी कई आवश्यक निर्देश संस्थान के कर्मियों एवं प्रभारी पदाधिकारी को दिए गये।
6-18 वर्ष के विधि-विवादीत बालको के आवासन एवं पूर्णवासन के लिए भवन निर्माण हेतु चयनित शिवहर मौजा, डूमरा सीतामढी का निरीक्षण भी निदेशक द्वारा किया गया तथाआवश्यक निदेश अंचलाधिकारी डूमरा को दिया गया।
मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी नीलम कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी, प्रभारी अधीक्षक, सामाजिक , बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा अन्य कर्मि उपस्थित थे।