Bihar

विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण एवं क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त श्री मनन राम की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की गई।

विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण एवं क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त श्री मनन राम की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की गई।

 

विशाल समाचार संवाददाता:बिहार राज्य मध्यान्ह भोजन योजना समिति सीतामढ़ी के आच्छादित विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण एवं क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त श्री मनन राम की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की गई।उप विकास आयुक्त द्वारा विभागीय मार्गदर्शिका के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

 

प्रथम चरण में पोषण वाटिका के निर्माण के लिए जिला अंतर्गत 581 विद्यालयों का चयन किया गया है। इन सभी विद्यालयों के परिसर की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका का निर्माण एवं क्रियान्वयन किया जाएगा। इस हेतु सभी प्रखंड में एक-एक मॉडल स्कूल का भी चयन किया गया है।

पोषण वाटिका के तहत वैसे विद्यालयों को चयनित किया गया है जिसके परिसर में अतिरिक्त भूमि है। इस भूमि पर पोषण वाटिका का निर्माण कर उस विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के लिए हरी पत्तीदार सब्जी, साग, सहजन, गोभी,मूली गाजर आदि का उत्पादन किया जायगा।

इन सब्जियों का उपयोग विद्यालयों में संचालित एमडीएम में किया जाएगा ताकि बच्चों को पोषक तत्व से भरपूर हरी पत्तीदार एवं ताजी सब्जी मिल सके।

विद्यालय परिसर में ‌पोषण वाटिका ‌के प्रतिदिन की गतिविधियों के संचालन एवं क्रियान्वयन के द्वारा बच्चों को भी बागवानी ‌का शौक एवं प्रेरणा विकसित होगा।

 

उप विकास आयुक्त ने विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण एवं क्रियान्वयन की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा उत्पादित सामग्री के समुचित उपयोग करने का निर्देश शिक्षा विभाग पदाधिकारियों को दिया है।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण से कई शैक्षणिक, पोषण संबंधी, पर्यावरणीय और सामाजिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पोषण वाटिका से न केवल बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा बल्कि बच्चों में प्रकृति और खाद्य उत्पादन के बुनियादी समझ भी उत्पन्न होगा।

 

बैठक में शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button