राष्ट्रीय स्तर पर गुर्जर समाज के द्वारा धौलपुर से गंगाराम गुर्जर का हुआ सम्मान
विशाल समाचार टीम राजस्थान
धौलपुर राजस्थान: अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा मेवला महाराजपुर फरीदाबाद में हनुमान जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर का हुआ गुर्जर सम्मान समारोह।
यहां धौलपुर से अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री गंगाराम गुर्जर का केसरिया साफा पहनाकर व गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज महान की प्रतिमा देकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक नरेंद्र गुर्जर ने कहा कि गंगाराम गुर्जर ने हमेशा ही गुर्जर समाज और संगठन के लिए पूरी निष्ठा, इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य किया है, इन्होंने गुर्जर समाज के इतिहास को जन जन तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के गुर्जर सम्मान केवल उन पदाधिकारियों व समाजसेवकों का 16 स्टेट से सम्मान किया गया है जिन्होंने गुर्जर समाज के लिए किसी ना किसी रूप में महत्वपूर्ण सराहनीय कार्य किए हैं,यहां सम्मान समारोह में देश के 16 स्टेट के गुर्जर सम्मिलित हुए
यहां सम्मान समारोह में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज महान की प्रतिमा देकर व केसरिया साफा बनाकर सम्मान किया गया।
यहां कार्यक्रम में डॉ सत्यपाल बजाड, मैडम प्रमिला बजाड, पथिक सेना के अध्यक्ष मुखिया गुर्जर, एसीपी राजेश चेची, एसीपी ब्रह्मसिंह पोसवाल, एसीपी जंगशेर सिंह, कैलाश बैसला, एडवोकेट सुनील बैंसला, एडवोकेट आनंद बैंसला, इनामुल्ला बोकन, अजय बैसला, हेमा बैंसला आदि समाज सेवी सहित अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।