मऊगंज : नगर परिषद मऊगंज शासन की समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रभारी का फर्जीवाड़ा लूट…!
शासन की समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रभारी ने हितग्राहियों से लूट खसोट और नगर परिषद में योजनाओं के प्रचार प्रसार के नाम पर फर्जीवाड़े को अंजाम देकर आय से अधिक अकूत सम्पत्ति अर्जित करने बाले दैनिक वेतन कर्मी हँसलाल साकेत के ऊपर नगर परिषद अध्यक्ष समेत अधिकारी मेहरबान जिसके भ्रष्टाचार में इन सबकी बराबर की हिस्सेदारी को दर्शाता है क्योंकि लगातार शिकायतो के बाद भी एक दैनिक वेतन कर्मी को समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का कार्य बैठाए रखना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में निभा रहे भूमिका,नगर परिषद में शासकीय राशि मे डाका डालने बालो पर भाजपा पार्षदों की चुप्पी भी समझ से परे है। सूत्रों से मिली जानकारी नगर परिषद में नियुक्त कर्मी हँसलाल साकेत चंद वर्षों में लाखों की चंल अचल संपत्ति का मालिक है जिसकी जांच की जाए तो इसकी अनैतिक तरीके से अर्जित धनार्जन का होगा भंडाफोड़।
वैसे बात की जाय तो मऊगंज नगर परिषद मऊगंज के बाबू से लेकर कई कर्मचारी आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने बालो में शामिल है। जिन्होंने भ्रष्टाचार के द्वारा जनता के लिए खर्च होने बाली राशि से अपनी तिजोरी भर रहे है और कई तरह से फर्जीवाड़ा करके अचल सम्पत्ति खड़ी की है।
जिनके भ्रस्ट कारनामों से नगर बदहाल और जनता परेशान है।