रीवा

विधायक द्वारा मनमानी तरीको से निर्माण कराया हुआ हादसों का शिकार बना रहा नगर की संकरी सड़क पर बना हुआ डिवाइडर

विधायक द्वारा मनमानी तरीको से निर्माण कराया हुआ हादसों का शिकार बना रहा नगर की संकरी सड़क पर बना हुआ डिवाइडर

मऊगंज नगर में शुक्रवार की शाम एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें सवार व्यक्ति गंभीर घायल नहीं हुआ लेकिन आम लोगों की सांस जरूर अटक गई थी हादसा ऐसा था की कार के पहिया भ्रष्ट हो गए बड़ी अनहोनी होने से टल गई बता दें कि सकरी सड़क के बीच डिवाइडर बना दिए गए हैं जहां पर समुचित प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से डिवाइडर अंधकार में समझ में नहीं आता इस पर ना तो रेडियम लगाया जा रहा हैं जिससे संकेतक नही होने की वजह से हादसे हो रहे है और यह कोई पहली कार की टक्कर नहीं है यहां आए दिन ऐसी घटना होना आम बात हो चुकी है बता दें कि ठेकेदार रतन सिंह द्वारा नगर परिषद मऊगंज में पदस्थ उपयंत्री राजेश सिंह पटेल से सांठगांठ कर गुणवत्ता विहीन डिवाइडर का कार्य बेखौफ जारी है सड़क के बीचो बीच बनने वाला डिवाइडर बिना किसी बेस के बनाया जा रहा है अगर कोई तूफान आ गया तो यह डिवाइडर राहगीरों के लिए किसी हादसे से कम नहीं है क्योंकि सड़क डामर को छीलते हुए 3 इंच के लगभग खुदाई करके डिवाइडर को ढालकर खड़ा कर दिया है जिसमें लगने वाली लोहे की सरिया सहित सीमेंट की भी जमकर चोरी हो रही है अभी से जर्जर हाल दिख रहा हैं डिवाइडर वहीं निर्माणाधीन हुए डिवाइडर सही ढंग से तराई भी नहीं हुई माना जा रहा है यह करोड़ों का डिवाइडर उपयंत्री की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है और बनकर तैयार भी हुआ है बता दे इसकी उम्र भी ज्यादा दिन के लिए टिकाऊ नहीं होगी बल्कि घातक साबित हो रही है भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे उक्त निर्माण कार्य का नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य की जांच कराया जाना जनापेक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button