बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सीतामढ़ी महोत्सव -2023 का होगा आयोजन
29 और 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले सीतामढ़ी महोत्सव कार्यक्रम में हिंदुस्तान के जाने-माने सूफी गायक कैलाश खेर अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे
इसके अलावा नृत्य नाटिका (जनक दुलारी) ध्रुपद गायन ,कत्थक एवं क्लासिकल नृत्य का होगा प्रभावशाली प्रदर्शन
जाने-माने नामचीन कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
सीतामढ़ी महोत्सव- 2023 के सफल आयोजन के मद्देनजर आज विमर्श सभागार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में स-समय सफलतापूर्वक आयोजन के निमित्त सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
उन्होंने निर्देश दिया कि स- समय अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके। इस बाबत विभिन्न कमेटियों यथा:- अनुश्रवण समिति, आयोजन-सह- प्रबंधन समिति, विकासात्मक प्रदर्शनी समिति ,आय-व्यय संधारण समिति ,स्वच्छता एवं जन सुविधा समिति, विधि व्यवस्था समिति, परिवहन समिति, स्वागत समिति,प्रोटोकॉल समिति, लाइजनिग एवं आवासन समिति, आपदा प्रबंधन एवं नियंत्रण कक्ष समिति, मीडिया कोषांग इत्यादि को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई एवं सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
अभी तक तय किये गए रूपरेखा के अनुसार हिंदुस्तान के जाने-माने सूफी गायक कैलाश खेर की उपस्थिति से इस कार्यक्रम में सूफी संगीत का हर रंग देखने को मिलेगा। इसके अलावा नृत्य नाटिका जनक दुलारी, प्रख्यात कलाकार लालजी मिश्र, रत्ना प्रिया, पंडित इंद्र किशोर मिश्र ,ध्रुपद गायन, प्राची पल्लवी साहू( कत्थक नृत्य) मां तारा संगीत कला केंद्र पटना के साथ स्थानीय कलाकारों की भी सहभागिता होगी।
इसके अतिरिक्त बैठक में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी ,भवन प्रमंडल तथा अन्य विभागों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच कृष्ण प्रसाद गुप्ता ,अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार ,जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह,अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरुण पांडे, डीसीएलआर पुपरी ललित कुमार सिंह के अलावे सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।