बाल श्रम के विरुद्ध चलाई गई जागरूकता अभियान
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी के निर्देश के आलोक में श्रम संसाधन विभाग और प्रथम संस्था के सहयोग से सीतामढ़ी शहर में आम जन मानस के बीच जागरूकता एवं समाज के प्रत्येक वर्ग पर बाल श्रम के विरुद्ध सजगता के उद्देश्य से जागरूकता रथ चलाई जा रही है | जागरूकता रथ पर फ्लेक्सी बैनर लगाकर माइकिंग के माध्यम से बाल श्रम विषय पर प्रचार-प्रसार की गई| जागरूकता रथ को श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार, पुलिस उपाधीक्षक –सह- समन्वयक विशेष किशोर पुलिस इकाई राकेश कुमार रंजन एवं प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | मौके पर श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने बताया विभाग के निर्देशानुसार 12 जून तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम जन मानस को जागरूक किए जायेंगे। उन्होंने बताया इसमें समाज को भी आगे आने की जरूरत है। बाल्यकाल मजदूरी करने का समय नही होता है। यह समय बच्चों के जीवन का आधार स्तंभ होता है, जिस दौरान उन्हें शिक्षा और स्नेह की आवश्यकता होती है, ताकि वह अपने आगे के जीवन में तरक्की प्राप्त कर सकें। पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार रंजन ने बताया बचपन अनमोल है इसे बचाना हम सब की जिम्मेदारी है। मौके पर प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, बिरेन्द्र कुमार, बिपेंद्र कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, चन्द्र नाथ राम, सुरेश कुमार, रौशन कुमार, आदित्य कुमार, सुशांत कुमार, पिंटू कुमार,प्रमोद कुमार स्वेता कुमारी, संतोष कुमार, राज कुमार राम आदि शामिल रहे।