फाइलेरिया पर नियंत्रण के मद्देनजर आज से रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम की होगी शुरुआत।
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता फाइलेरिया बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के पूर्व होने वाले रात्रि रक्त पट संग्रह की सफलता के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।इस संबंध में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी आरके यादव ने बताया कि 25 और 26 नवंबर को स्थाई (सेंटिनल)साइट पर रात्रि 8:30 से 01बजे के बीच रात्रि रक्त पट संग्रह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फलेरिया नियंत्रण को लेकर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम 10 फरवरी से शुरू होगा। बताया कि केवल सुरसंड, रीगा और सोनबरसा में 25 और 26 नवंबर को अस्थाई रेंडम साइट पर रात्रि रक्त पट संग्रह किए जाएंगे। उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम में अपना सहयोग दें तथा शिविर स्थल पर जाकर अपनी जांच कराएं ताकि सीतामढ़ी जिला को फलेरिया मुक्त बनाया जा सके।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रात्रि रक्त पट संग्रह के लिए आने वाले लोगों को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसे बीमारियों का भी जांच कर दवाइयां दी जायेंगी।