रीवा

अपर कलेक्टर ने 88 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

अपर कलेक्टर ने 88 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

  • रीवा एमपी:  आमजनता के आवेदन पत्रों की सुनवाई के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री ने जन सुनवाई में आमजनता से प्राप्त 88 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। अपर कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता से जन सुनवाई के आवेदनों का निराकरण करें। आवेदनों के निराकरण का प्रतिवेदन हर सप्ताह प्रस्तुत करें। जिला शिक्षा अधिकारी अनुकंपा नियुक्ति तथा पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाएं। इनके कई आवेदन जन सुनवाई में लगातार प्राप्त हो रहे हैं। जन सुनवाई में सीमांकन, बंटवारा, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, उपचार सहायता, पेंशन प्रकरणों के निराकरण, हैण्डपंपों में सुधार, नाली निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, सहित विभिन्न विभागों के आवेदनों पर सुनवाई की गई।
    जन सुनवाई में राघवशरण सिंह निवासी मझगवां ने जमीन के सीमांकन तथा सीमा बंदोबस्ती का सत्यापन कराने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार मनगवां को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। राजकुमारी पटेल निवासी कैथा ने भू अर्जन की राशि प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी भू अर्जन को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। गोविंदलाल विश्वकर्मा निवासी बदवार ने खसरे में सुधार कर जमीन में कब्जा दिलाने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार गुढ़ को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। रामस्वयंवर मिश्रा निवासी बर्रेही ने नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को तीन दिवस में नक्शा तरमीम कराने के निर्देश दिए।
    जन सुनवाई में अशोक तिवारी निवासी लखौरी बाग ने रघुराजसागर तालाब में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। कालिंदी शुक्ला निवासी ग्राम खैरा ने नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को नक्शा तरमीम कराने के निर्देश दिए। प्रहलाद पटेल निवासी बदरांव ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को आवेदन पत्र में कार्यवाही के निर्देश दिए। श्यामसुंदर सिंह निवासी ग्राम तिघरा ने बिजली के बिल में सुधार के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने संभागीय यंत्री विद्युत मण्डल को मीटर रीडिंग के अनुसार बिजली बिल में सुधार के निर्देश दिए। श्रद्धा श्रीवास्तव निवासी दुर्गा कालोनी रीवा ने नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने नगर निगम के निर्माण कार्यों के प्रभारी को प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button