सीतामढ़ी

प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो बाल श्रम करवाते पकड़े गए तो होगी कार्यवाही: – चक्रपाणि

 

प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो बाल श्रम करवाते पकड़े गए तो होगी कार्यवाही: – चक्रपाणि

बाल श्रम रोकने के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान :  जिलाधिकारी

बाल श्रम रोकने के लिए पुलिस बल हर हमेशा तत्पर: – पुलिस अधीक्षक

आज दिनांक 10/05/ 2023 को सीतामढ़ी जिला परिसदन हॉल में बाल श्रम उन्मूलन मुक्ति एवं पूर्णावास विषय पर समीक्षात्मक बैठक में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने श्रम अधीक्षक,शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के साथ की बैठक। बैठक में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी भी उपस्थित थे।

बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 6 से 14 वर्ष के बच्चे से बाल श्रम कराना एवं 14 से 18 वर्ष तक खतरनाक नियोजन में काम लेना कानूनन दंडनीय अपराध है। प्रभावशाली व्यक्ति ,ईट भट्ठा मालिक ,घर प्रतिष्ठान, दुकान एवं कारखाने में काम करवाते पकड़े गए तो 20 हजार से 50 हजार तक का आर्थिक जुर्माना एवं 2 साल की सजा हो सकती है। श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं को लागू किया जाए।श्रमिकों की स्थिति में सुधार एवं उनके जीवन मे आमूल-चूल परिवर्तन हमारा लक्ष्य है।निर्देश दिया कि बाल श्रम एवं खतरनाक नियोजन में लगे बाल श्रमिकों की सूची 3 माह में उपलब्ध कराया जाए। सप्ताह में 2 दिन धावा दल चलाया जाए ।विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में नामांकित छात्राओं का जांच किया जाए ।नामांकित छात्र विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर आते हैं या नहीं अगर नहीं आते हैं इसका सही कारण का पता लगाया जाए।
विमुक्त बाल श्रमिकों के परिवार को राशि इंदिरा आवास, राशन कार्ड, मिला या नहीं बच्चे विद्यालय जाते हैं या नहीं इस संबंध में प्रतिवेदन दें।
कहा कि बाल श्रम गरीबी , बढ़ती आबादी एवं अशिक्षा के कारण है।संविधान के प्रावधान जिसमें 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा देने का मौलिक अधिकार है। जनप्रतिनिधि त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि, राजनीतिक संगठन एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि दृढ़ संकल्प के साथ प्रयास करें ताकि बाल श्रम पर रोक लग सके। विमुक्त बाल श्रमिकों के लिए अनिवार्य निशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण तथा कार्यमुर्खी शिक्षा ,कौशल युवा केंद्र से जोड़ा जाएगा। व्यवसायिक शिक्षा के उत्तीर्णता प्रमाण पत्र के साथ जॉब दिया जाएगा।सरकारी कर्मचारी बाल श्रम करवाते पकड़े गए तो होगी विभागीय कार्रवाई!

जिलाधिकारी श्री मनेष कुमार मीणा ने कहा कि विमुक्त बच्चे के लिए विद्यालय, पूर्णावास, राशन कार्ड एवं उनके परिजन अगर कार्य करने योग्य है तो उनको नियोजनालय द्वारा नियोजित किया जाएगा। बाल श्रम रोकने के लिए जागरूकता अभियान के तहत जिला, प्रखंड ,पंचायत ,गांव स्तर पर गठित कार्यबलो द्वारा रैली ,प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार ,कार्यशाला एवं प्रचार-प्रसार हेतु होल्डिंग,दीवार लेखन के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाए इसमें जनप्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि बाल श्रम विमुक्ति के लिए जो भी पुलिस बल की जरूरत होगी उसको अभिलंब मुहैया कराया जाएगा। श्रम संसाधन विभाग के लिए पुलिस हर हमेशा तत्पर है
बैठक में मनेष कुमार मीणा जिलाधिकारी सीतामढ़ी , श्री मनोज कुमार तिवारी पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी, श्री सुबोध कुमार श्रम अधीक्षक सीतामढ़ी,श्री नीरज नयन उप श्रमायुक्त मुजफ्फरपुर, श्री नंदकिशोर साह जिला नियोजन पदाधिकारी, डॉ संजय कुमार मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डुमड़ा, सुश्री नीलम कुमारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई सीतामढ़ी, श्री सुभाष कुमार (D P O) S S A, श्री कमल सिंह जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी, श्रीमती संगीता कुमारी सीडीपीओ डूमरा, श्री चंद्रनाथ राम श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी डुमरा, श्री रौशन कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी , श्री प्रदीप कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मेजरगंज ,श्री सुरेश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेलखंड, श्री सुशांत कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बथनाहा, श्री प्रमोद कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ,श्री पंकज कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सैदपुर, श्री पिंटू कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बाजपट्टी ,श्री अभय कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिवहर ,श्री सुधीर कुमार जिला समन्वयक संस्था ,श्री मुकुंद कुमार चौधरी बचपन बचाओ आंदोलन,श्री कृष्ण मोहन चाइल्डलाइन पदाधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button