इटावा में मतदान सुरक्षित संपन्न कराने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी: -अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने सर्व साधारण की जानकारी हेतु सूचित किया है कि निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी जानकारी,शिकायत के लिए जनपद स्तर पर कलैक्ट्रेट स्थित राजस्व अतिथि गृह, इटावा में तथा सम्बन्धित तहसीलों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ के द्वारा दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी है । तदपरान्त जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस जनपद में द्वितीय चरण में मतदान दिनांक 11 मई, 2023 को सम्पन्न होगा, निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से कराने के लिये कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।
उन्होने बताया कि जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05688-250026/297577 है। इसी प्रकार से तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है, जिनके दूरभाष नम्बर इस प्रकार से है कि तहसील इटावा के लिए 09045090587, तहसील भरथना के लिए 05680-2972262 तथा तहसील जसवन्त नगर के लिए 9411938283 है। निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी जानकारी/शिकायत के लिए निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के उक्त टेलीफोन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।