रीवा

सिविल अस्पताल की काली करतूतों को छिपाने के लिए पत्रकारों के साथ डाक्टर कर रहे षड्यंत्र

सिविल अस्पताल की काली करतूतों को छिपाने के लिए पत्रकारों के साथ डाक्टर कर रहे षड्यंत्र

पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला रीवा को सौंपा ज्ञापन

सिविल अस्पताल की काली करतूतों को छिपाने के लिए
पत्रकारों के साथ डाक्टर कर रहे षड्यंत्र

पत्रकार साथी राजू सिंह सेंगर के खिलाफ फर्जी दर्ज अपराध की तुरंत जांच कराकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मऊगंज जिला इकाई के अध्यक्ष राजू सिंह सेंगर के ऊपर सिविल अस्पताल मऊगंज में पदस्थ डॉ. रेखा सिंघल के द्वारा दिनांक 11.05.2023 को फर्जी अपराध मऊगंज थाने में दर्ज कराया गया है। यह अपराध षणयंत्र पूर्वक विद्वेष की भावना से कायम कराया गया है। जबकि मऊगंज अस्पताल में इस तरह की कोई घटना उनके साथ नहीं की गई और न ही उनके साथ कोई गाली गलौज ही किया गया है, न ही उनके दस्तावेज या अन्य सामान ही छुये गये हैं। पत्रकार साथियों ने 06.05.2023 को एस०डी०एम० मऊगंज को और मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर यह सूचित किया गया था कि पत्रकारों को फर्जी अपराध में फसाये जाने का षणयंत्र किया जा सकता है। राजू सिंह सेंगर उक्त दिनांक को हाथ में चोट लगने के कारण पत्रकार साथी टी0एन0 मिश्रा के साथ अस्पताल में स्वयं को दिखाने गये थे। जहां ड्यूटी के दौरान डॉ. रेखा सिंघल ने यह कहते हुये मना कर दिया कि, वह कई पी०एम० केस की हैं इसलिए थकी हुई हैं और देखने में असमर्थता जाहिर की। राजू सिंह वहां से सीधे डॉ. एस०डी० कोल के पास जाकर अपने को दिखाया एवं दवाइयां ली। डॉ. रेखा सिंघल के साथ किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ था।
श्रीमान् जी से अनुरोध है कि, राजू सिंह सेंगर के ऊपर दर्ज अपराध की निष्पक्ष जांच कराकर न्यायोचित कार्यवाही किये जाने का कष्ट करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button