जयपुर में श्री कल्पतरु संस्थान द्वारा
जीवराज चोले को ‘वृक्षमित्र सम्मान’
पुणे : श्री कल्पतरु संस्थान द्वारा जयपुर में हाल ही में आयोजित किए गए वृक्ष मित्र सम्मेलन में पुणे के पर्यावरण प्रेमी पत्रकार जीवराज चोले को ‘वृक्षमित्र सम्मान’ से पुरस्कृत किया गया. चोले को पर्यावरण संरक्षण में प्रत्यक्ष और मीडिया के सहयोग से उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ट्रॉफी और मानपत्र के रूप में यह पुरस्कार सम्मान हुआ.
राजस्थान कृषि अनुसंधान केन्द्र के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया. जीवराज चोले सहित हिमाचल प्रदेश के पद्मश्री विद्यानंद सरैक, राजस्थान के किसान रोडूलाल जाट, उमा व्यास, प्रमिला स्वामी, पुणे के रघुनाथ ढोले, पिंपरी के भास्कर रिकामे आदि को सम्मानित किया गया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रमुख विजय पुराणिक, वंडरलैंडे इंडिया के कार्यकारी प्रबंध निदेशक मार्टिन मासलँड, डेटा एनालिटिक्स हेड रश्मि चेथन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मूलचंद सोनी, श्री कल्पतरु संस्थान के संस्थापक और ट्री-मॅन ऑफ इंडिया विष्णु लांबा उपस्थित थे.
जीवराज चोले विभिन्न वृक्षारोपण और वृक्ष संरक्षण कार्यक्रमों, कल्पतरु संस्था के वृक्षारोपण अभियान, विद्यार्थी सहायक समिति की आशीर्वाद वृक्ष योजना में सक्रिय रूप से शामिल हैं। जीवराज चोले ने अपील की कि हर व्यक्ति को, हर साल कम से कम एक पौधा जरूर लगाना और उसे बचाना चाहिए।