रीवा

जन सेवा अभियान जन कल्याण का महायज्ञ है -के मुख्यमंत्री

जन सेवा अभियान जन कल्याण का महायज्ञ है -के मुख्यमंत्री
प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में आवेदनों का निराकरण 76 प्रतिशतवा

रीवा एमपी:  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसेवा अभियान की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सेवा अभियान जन कल्याण का महायज्ञ है। इसमें आम जनता से प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण 31 मई तक सुनिश्चित करें आवेदनों को कार्यालय में लंबित रखने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है। कमिश्नर, कलेक्टर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करके आम जनता से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करें। कमिश्नर अपने संभाग के जिलों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में हो रहे आवेदनों के निराकरण की प्रतिदिन जानकारी प्राप्त करें। यह अभियान एक महायज्ञ है। जनता की समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण कर लंबित कार्यों को शून्य की स्थिति में लाया जाए।

 प्रदेश में 10 मई से प्रारंभ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में 7 दिन में प्राप्त 25 लाख 27 हजार आवेदनों में से 19 लाख 27 हजार को मंजूरी दे दी गई है। कुल प्राप्त आवेदनों में 76 प्रतिशत से अधिक आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। प्रदेश के शाजापुर, रतलाम, नीमच, देवास और विदिशा में आवेदनों के निराकरण 90 से 97 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शाजापुर, रतलाम और खरगौन कलेक्टर के तत्परता से कार्य के अनुभवों को भी सुना। मुख्यमंत्री ने सिंगरौली, रीवा, जबलपुर तथा बैतूल जिलों में आम जनता के आवेदनों के बड़ी संख्या में लंबित रहने पर उनके समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि संभाग के सभी जिलों में जनसेवा अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। राजस्व प्रकरणों में नोटिस जारी करने तथा अन्य प्रक्रिया का कारणों से लगभग एक सप्ताह का समय निराकरण में लगेगा। सभी जिलों में 31 मई तक शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण कर दिया जाएगा। अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी शामिल होकर आम जनता के आवेदन पत्र प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि जिन आवेदन-पत्रों में आवश्यक दस्तावेज संलग्न नहीं हैं, उनकी पूर्ति करवाना भी सुनिश्चित करें। आवेदकों को सहयोग कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए। प्रदेश में अभियान में प्रगति उत्साह जनक है। यही वातावरण निरंतर बना रहे। ग्राम एवं पंचायत में लगने वाले शिविरों की जानकारी का प्रचार-प्रसार करें। कलेक्टर अपने अधीनस्थ अमले को सक्रिय करके अभियान में चिन्हित 67 योजनाओं सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्र दर्ज कराएं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज विभिन्न जिलों में उपस्थित विधायकों से भी अभियान की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उज्जैन जिले के विधायक श्री बहादुर सिंह ने बताया कि अभियान शुरू होने से लोगों के कार्य जल्दी हो रहे हैं। नागरिकों को घर-घर जाकर भी स्वीकृत-पत्र और आवश्यक प्रमाण-पत्र बांटे जाएंगे। मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह ने कहा कि जन सेवा अभियान से आम नागरिकों को राहत मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 मई से हवाई जहाज के माध्यम से तीर्थदर्शन यात्रा शुरू हो रही है। कलेक्टर इसके लिए पात्र हितग्राहियों का चयन करें। अब गरीब को भी हवाई जहाज से तीर्थदर्शन का अवसर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्यवाही करने तथा नर्मदा से अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने गेंहू उपार्जन करने वाले किसानों को तीन दिन में भुगतान देने के भी निर्देश दिए।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर कार्यालय से कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर सिंगरौली अरूण परमार, अपर कलेक्टर सिंगरौली डीपी वर्मन शामिल हुए। कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button