दी इन्स्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटंट्स ऑफ इंडिया
पुणे चॅप्टर के अध्यक्ष बने सीएमए नागेश भागणे
उपाध्यक्ष निलेश केकाण, सचिव श्रीकांत इप्पलपल्ली, वही कोषाध्यक्ष बने राहुल चिंचोळकर
पुणे : दी इन्स्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटंट्स ऑफ इंडियाच्या पुणे चॅप्टर के अध्यक्ष के रूप में सीएमए नागेश भागणे का चयन हुआ है. पूर्व अध्यक्ष सीएमए प्रसाद जोशी से उन्होंने कार्यभार स्वीकार किया. उपाध्यक्ष सीएमए निलेश केकाण, सचिव सीएमए श्रीकांत इप्पलपल्ली और कोषाध्यक्ष के रूप में सीएमए राहुल चिंचोळकर को चुना गया है.
मैनेजिंग कमेटी मेंबर के रूप में सीएमए हिमांशु दवे, सीएमए अमेय टिकले, सीएमए तनुजा मंत्रवादी, सीएमए अनुजा दाभाडे और सीएमए निखिल अगरवाल, छात्र प्रतिनिधी जयदीप माने देशमुख का चयन हुआ है. यह कमेटी २०२३-२०२७ इस कार्यकाल के लिए काम करेगी. संदीप जोशी ने चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी निभाई.
दी इन्स्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटंट्स ऑफ इंडिया पुणे चॅप्टर के अध्यक्ष बनाने में सपोर्ट करनेवाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए, नागेश भागणे ने कहा, “छात्रों में कॉस्ट अँड मॅनेजमेंट अकाउंट अभ्यासक्रम के बारे में जागरूकता निर्माण करने के साथ उन्हें इस अभ्यासक्रम में पंजीकृत करना और उन्हें प्लेसमेंट द्वारा नौकरी, व्यवसाय के अच्छे अवसर देना इसके ऊपर हम काम करेंगे. सदस्यो के लिए आयपी, आरव्ही, इन्व्हेंटरी ऑडिट, सोशल ऑडिट जैसे विषयों पर वर्कशॉप, सेशन लेने में हम पहल करेंगे.”