स्वतंत्रता सेनानी सियाराम कानू की पुण्यतिथि मनाई गई
,
सीतामढ़ी:प्रसिद्ध समाजसेवी एवं स्वतंत्रता सेनानी सियाराम कानू की दूसरी पुण्यतिथि जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास सीतामढ़ी के सभागार में छात्रावास अधीक्षक विनोद बिहारी मंडल की अध्यक्षता में मनाई गई। संचालन पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने किया।इस अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान विषय पर प्रोफेसर राकेश चंद्रवंशी द्वारा प्रेरणा एवं मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सियाराम कानू की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर दिवंगत सियाराम कानू की धर्मपत्नी हीरामणि गुप्ता ने सियाराम कानू जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की 1942 भारत छोड़ो आंदोलन में सियाराम गुप्ता जी काफी सक्रिय थे। उनका पैतृक घर घोड़ासहन में था। 1942 ई में चंपारण जिला के ढाका थाना के थानेदार को स्वतंत्रता सेनानियों ने मार दिया। इस आरोप में सियाराम कानू गिरफ्तार हुए और उन्हें 15 केंत की सजा के साथ फांसी की सजा सुनाई गई। बाद में फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया। सियाराम कानू को केंत की मार का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पीड़ादायक था। अंग्रेजी पुलिस के द्वारा उनके घर को तोड़ दिया गया सारा परिवार इधर-उधर भागने लगे नेपाल भाग के चले गए। आजादी के बाद सीतामढ़ी में बस गए। मनोज कुमार,पूर्व अध्यक्ष, नगर निगम, सीतामढ़ी ने कहा की जो देश और समाज अपने महापुरषों के इतिहास और बलिदान को याद रखता हैं, वह कभी गुलाम नही हो सकता।शिवकुमार ,जेपी सेनानी सह वरिष्ठ पत्रकार,ने कहा की महापुरषों की याद में इस तरह के आयोजन से न्यू पीढी को जानकारी मिलेगी।
कार्यक्रम में उनके परिजन प्रदीप चंद्र गुप्ता, प्रकाश चंद्र गुप्ता, कृपा गुप्ता, प्रिया गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, दिलीप कुमार डालमिया, सुधीर कुमार वार्ड पार्षद, अधिवक्ता संजय कुमार वीररख, दीनानाथ साह ,रामजी साह, अशोक साह, धनंजय सहनी, राजेश गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता,उमेश पासवान, दीपक पंडित, आनंद कुमार, निकू मंडल, अभिषेक मंडल, दिनेश ठाकुर,सुधीर कुमार, दिनेश कापर, आदित्य राज, नवनीत राज, संजीत सहनी,सुनील मुखिया, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।