सीमांकन महाअभियान लक्ष्य पूरा ना होने के कारण कलेक्टर ने अधिकारियों को नोटिस जारी
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में रीवा जिले में निजी भूमि स्वामियों के सीमांकन महाअभियान में लक्ष्य की पूर्ति न करने पर अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी हनुमना अखिलेश सिंह रायपुर कुर्चुलियान मनगवां प्रभाशंकर त्रिपाठी सिरमौर सेमरिया सुश्री भारती मेरावी, मऊगंज नईगढ़ी अयोध्या प्रसाद द्विवेदी तथा अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर जवा प्रमोद कुमार पाण्डेय को एक दिन में एक हजार से अधिक सीमांकन के लक्ष्य की पूर्ति न करवा पाने पर पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही व स्वेच्छाचारिता बरतने पर एक वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।