कोतवाली पुलिस ने संदेही को पकड़कर घर से चोरी गया 2 लाख का मशरूका किया बरामद
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज
घटना का संक्षिप्त विवरण, दिनांक 17.05.23 को फरियादी मुतजवा आरिफ पिता गुलाम मोइनुद्दीन निवासी निपनिया का थाना उपस्थित आकार रिपोर्ट दर्ज किया की दिनांक 17.05.23 को सुबह देखा तो घर का दरवाजा खुला था अंदर से एप्पल का आईपैड 4 फोन, 1स्मार्ट वॉच 1स्कूटी,अलमारी से नगदी एवं अन्य सामान नही था अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्र. 335/2023 धारा 380 ipc का कायम कर विवेचना में लिया गया सूचना बाद से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के कुशल नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस टीम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आस पास के सभी अंदिग्ध आरोपियो से पूझ ताछ की गई जरिए मुखबिर सूचना मिली की मो साहिल खान को एक आईफोन बिक्री करने हेतु आयुर्वेदिक कालेज के पास ग्राहक तलाश रहा है मुखबिर सूचना को गंभीरता से लेते हुए मो साहिल खान को अभिरक्षा में लेकर पूझताझ किया गया आरोपी द्वारा दिनांक 17.05.23 को अपने साथी के साथ मिलकर दरवाजा खुला पाकर घर के अंदर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से मशरुका बरामद कर आरोपी को पेश न्यायालय किया गया l एवं मामले के एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही हैl
आरोपी:- 1. मो साहिल खान पिता पिता मोहम्मद जाकिर हुसैन उम्र 20साल निवासी बिछिया
बरामद सम्पत्ति:- 01 एप्पल कम्पनी का आईपैड टेबलेट, 02 स्मार्ट फोन, 1स्कूटी एवं पर्स कुल कीमती 2 लाख रूपये
महत्वपूर्ण भूमिका:- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार प्र. आर. राजेंद्र पाण्डे अभय सिंह आशीष विश्वकर्मा