लाड़ली बहना योजना से पुष्पांजलि की छोटी-मोटी जरूरतें होंगी पूरी
रीवा एमपी: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री जनार्दन मिश्र तथा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्वीकृति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में योजना से लाभान्वित हितग्राही श्रीमती पुष्पांजलि ने कहा कि परिवार चलाने की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है। गरीब परिवार की महिला को हर माह एक हजार रुपए की सहायता मिलना बड़ी सहायता है। इससे हमारी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी हो जाएंगी। रोजमर्रा की जरूरतें जैसे सब्जी, दूध, दवाई, फल आदि के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। इससे बचत करके संकट के समय हम अपने परिवार की सहायता भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के लिए यह योजना लागू करके बहुत बड़ा उपकार किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देती हूँ।