जननायक दयाराम राजगुरु (नाना) का स्मृति दिवस विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया गया
पुणे– मातोश्री रमाबाई अम्बेडकर (ताड़ीवाला) रोड एरिया की पूर्व पार्षद सुश्री लोकनेते दयाराम राजगुरु (नाना) का 6 जून, 2023 को उनके 19 वें स्मृति दिवस के अवसर पर श्रीमती लताताई दयाराम राजगुरु और युवा नेता आयु. कुणाल राजगुरु ने बधाई दी और अद्वितीय कौशल विकास केंद्र के माध्यम से युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था ।इस मौके पर पूर्व एसीपी श्री अशोकजी धिवरे ने नाना की पुरानी यादें ताजा कर दीं।
श्री रमेशदादा बागवे,(पूर्व गृह राज्य मंत्री) श्री मोहनदादा जोशी (पूर्व अआमदार) श्री धनाजीराव चौधरी (पूर्व डीआईजी) श्री संतोषजी पाटिल (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बंडागार्डन पोस्ट स्टेशन) श्री डॉ. यशवंत रनशेवरे, श्री वसंत रोहम, श्री अमोल राजगुरु, श्री संग्रामजी रोहम, श्री सचिन चौधरी, श्री दादासाहेब सोनवणे, श्री आर.के. लोंढे, श्री मुकेश गायकवाड़, श्री नूरुद्दीन सोमजी, श्री जी.एस. कोतले सहित इस अवसर पर अद्वितीय कौशल के श्री मुक्तताई खासनिस एवं उनके समस्त सहयोगी श्री जमसुभाई शेख, श्री सचिन सावंत एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे साथ ही बोधाचार्य श्री संजयजी शिंदे द्वारा बुद्ध वंदना कार्यक्रम का संचालन किया गया. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्री विठ्ठल अण्णा गायकवाड़ ने किया। .