मुख्यमंत्री श्री चौहान ने त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास
आवासीय भूअधिकार योजना के हितग्राहियों को वितरित किये पट्टे
विशाल समाचार टीम रीवा मऊगंज
रीवा एमपी: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने त्योंथर में 84.99 करोड़ रूपये की लागत की त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना से विकासखण्ड त्योंथर के 52 ग्रामों के लगभग 8 हजार किसानों की 7600 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। परियोजना में टमस नदी से 2.66 क्यूमेक पानी का उद्वहन कर पाइपलाइन द्वारा किसानों के खेतों में अंतिम छोर तक पहुंचाया जायेगा। परियोजना को वर्ष 2026 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने आवास भूअधिकार योजनान्तर्गत जिले के कोल समाज के 3831 हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया। उन्होंने मंच से प्रतीक स्वरूप बुदामा गांव के सुखलाल कोल, बजरा के रमेश कोल एवं सरूई के मनोज कुमार कोल को भूअधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किये।