ताल-मृदंगा के अलार्म के बीच संत तुकाराम महाराज पालकी का प्रस्थान
पुणे : ‘ज्ञानोबा मौली-तुकाराम’ का जाप, ताल-मृदंग की थाप पर विथुनामा… तुलसी वृन्दावन और दींड्या-ध्वजा… संत तुकाराम महाराज पालकी समारोह आज आषाढ़ी वारी के लिए पंढरपुर के लिए ऐसे ही भक्तिमयी अंदाज में रवाना हुए वायुमंडल। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह छलक रहा था।
देहू स्थित जगद्गुरु तुकाराम महाराज मंदिर में पालक मंत्री चंद्रकांतदा पाटिल ने सपत्नीक पादुका की पूजा और आरती की। इस मौके पर सांसद श्रीरंग बरने, विधायक महेश लांडगे, विधायक उमा खापरे, राज्य के पूर्व मंत्री बालासाहेब भेगड़े, बारामती हाईटेक टेक्सटाइल पार्क के अध्यक्ष सुनेत्रा पवार आदि पूजा में शामिल हुए.
पूजा के बाद वरक सहित ताल-मृदंग की ध्वनि से उपस्थित सभी लोग दंग रह गए। इस अवसर पर जगद्गुरु श्री संत तुकाराम महाराज संस्थान के अध्यक्ष एच.बी.पी. नितिन मोरे, पालकी सोहला प्रमुख माणिक मोरे, संतोष मोरे, विशाल मोरे, संजय मोरे, भानुदास मोरे, अजीत मोरे, संस्थाओं के ट्रस्टी उपस्थित थे।
महापूजा के बाद पालकी इनामदारवाड़ में ठहरने के लिए रवाना हुई।