आंधी और बारिश से ग्रामीण इलाकों में क्षति कई घरों के छप्पर उड़े, आम को नुकसान..
सीतामढ़ी सुप्पी पुरुषोत्तम कुमार महतो की रिपोर्ट
आंधी से घर का असबेस्टस उड़ने के बाद परेशान परिवार।
सीतामढी बिहार: सुप्पी प्रखंड के रमनगरा गांव में आंधी-बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी ,मंगलवार को आई तेज आंधी और बारिश ने प्रखंड के आधा दर्जनों घरों को खासा नुकसान पहुंचाया है। वही घरों की छतों पर रखे एसबेस्टस ताश के पत्ते की तरह हवा में उड़ गए। कई फूस के घरों काे भी नुकसान पहुंचा है। अचानक तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने बड़ी तबाही मचाई। रमनगरा गांव निवासी मणिशंकर राय और हरी राय के वार्ड चार में घर के छत पर लगा एसबेस्टस तेज हवा से गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।
जिससे नीचे कई बोरे में रखी खेत से लाई फसल पूरी तरह भींग गई। वही आंधी से आम की फसल को भी व्यापक नुकसान हुआ है। आम व्यवसायी के अनुसार पहले से ही पेड़ों में इस वर्ष कम फल लगे हैं। आंधी-बारिश की वजह से नुकसान हो रहा है। पीड़ित सीओ को आवेदन देकर आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग करेंगे।