रन्नीसैदपुर में भू -माफियाओं से पीड़ित परिवार से कानून कल्याण महासभा ने मुलाकात की
विशाल समाचार टीम सीतामढी
सीतामढी बिहार: रुन्नीसैदपुर से सोशल मीडिया में आ रही खबर को संज्ञान में लेते हुए सीतामढ़ी से कानू कल्याण महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल भू-माफियाओं के कहर से पिड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उनका हाल चाल लिया और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अमित प्रकाश उर्फ गोल्डी ने बताया पिछले दिनों लगभग 60 वर्षों से रुन्नीसैदपुर हॉस्पिटल रोड वार्ड नं. 8 में रह रहे विधवा महिला सीता देवी समेत उनकी चार पुत्री रानी, डौली, सोनी, खुशबु कुमारी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर उनके जमीन पर कब्जा करने का प्रयास भू माफियाओं द्वारा किया गया था जिसका जमकर विरोध परिवार के विधवा महिला एवं उनके बेटियों द्वारा किया गया था लगभग 20-25 की संख्या में लोग आकर परिवार के महिला सदस्यों के साथ अमानवीय एवं अनैतिक व्यवहार करते हुए बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया और घर के सामान को इधर उधर फेंकते हुए आसपास लगे पेड़ पौधे एवं रखे हुए कागजात और सामान को नष्ट कर दिया,
मारपीट से घायल एक बच्ची डौली कुमारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिसका इलाज मुजफ्फरपुर मेडिकल में चल रहा है। यह घटना बहुत दुखदाई है किसी प्रकार के समस्या का समाधान संवैधानिक तरीके से होना चाहिए। संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि परिवार के महिला सदस्यों को पुरुष बल द्वारा मारपीट करना अनैतिक और अत्याचार है दोषियों को चिन्हित करते हुए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए परिवार को पुरुष विहीन पाकर इस प्रकार का कुकृत्य किया गया है। जल्द ही हम लोग जिला प्रशासन से मिलकर इस बिंदु पर बात करेंगे हम सभी समाज के लोग विधवा महिला के परिवार के साथ हैं। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने स्थानीय मुखिया अशोक राय से मिलकर भी परिवार की सुरक्षा का अनुरोध किया। स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुष ने बताया कि भू माफियाओं का एक बड़ा गिरोह रुन्नीसैदपुर में सक्रिय है जो इस तरह की वारदात को अंजाम देता है प्रतिनिधिमंडल में रविंद्र कुमार विश्वनाथ गुप्ता, पूर्व जिला परिषद विजय सिंधिया, राजेन्द्र साह, छोटे साह, बिहारी शरण, नागेश्वर साह, पूर्व सैनिक अनिल कुमार, शिवजी साह समेत स्थानीय ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।