नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जनपद इटावा के नुमाइश पंडाल में किया गया आयोजन:- जिलाधिकारी अवनीश राय
इटावा यूपी: जनपद इटावा में आज नौवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा और सांसद श्री रामशंकर कठेरिया, सदर विधायिका श्रीमती सरिता भदौरिया, एवं पुलिस कर्मियों के साथ नुमाइश पंडाल में योगाभ्यास किया गया था।
योग दिवस अलग-अलग थानों की तस्वीरें योग करते हुए
इटावा में आज नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने अपने कर्मियों को योगाभ्यास के बारे में बताया कि नित्य योग करने से कई फायदे हैं शरीर स्वस्थ्य और निरोग रहता है आजकल की भागदौड़ में , हमारे शरीर में प्रतिदिन नई ऊर्जा नित्य मिलती है।और हमारा शरीर की मशीनरी एक दम कार्यरत रहती है।
पुलिस थाना बढ़पुरा की तस्वीर योग दिवस पर
इस अवसर पर सांसद श्री राम शंकर कठेरिया द्वारा समस्त लोगो को एक मंत्र *करो योग रहो निरोग* के बारे में समझा कर अपनी-अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित कर अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस थाना जसवन्तनगर की तस्वीर योग दिवस
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा एवं पुलिस/प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
योग दिवस पर योग करते पुलिस प्रशासन के कर्मी
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद इटावा के समस्त थानों पर थानाध्यक्ष/ थाना प्रभारीयों द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों के साथ योगाभ्यास कर उन्हें नियमित योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी गई।