मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम आज मऊगंज में
आलोक तिवारी/ धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि
रीवा एमपी:. मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत आज 25 जून को जनपद पंचायत मऊगंज एवं नगर पंचायत मऊगंज में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। विवाह कार्यक्रम में पात्र गरीब कन्याओं का विवाह कराया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा नवविवाहित जोड़े के खाते में 49 हजार रूपये की राशि सीधे खाते में पहुंच जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए वरदान है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों के हाथ पीले नहीं कर पाते थे अब सरकार की मदद से धूमधाम से विवाह हो रहे हैं। आज घरों में बेटी के आने पर उत्सव मनाया जाता है तथा उसकी शिक्षा दीक्षा के बाद हाँथ पीले करने की भी जबावदारी सरकार ने ले रखी है।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के तहत 26 जून को नगर पंचायत गुढ़ व जनपद रायपुर कर्चुलियान में, 27 जून को नगर पंचायत मनगवां, जनपद पंचायत गंगेव, नगर पंचायत सिरमौर, जनपद पंचायत सिरमौर व नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में सामूहिक विवाह होंगे जबकि 28 जून को नगर पंचायत डभौरा व जनपद पंचायत जवा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।