बिना अग्नि के ही लिए गए सात फेरे नईगढ़ी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम नईगढ़ी में लगे बैनर में विधायक पंचू लाल की फोटो रही गायब किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो लगाकर लिख दिया गया विधायक पंचू लाल का नाम
नईगढ़ी जनपद के मौहई ग्राउंड में सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या बिबाह 45 जोड़ो की हुई सादी
विधानसभा अध्यक्ष सम्मानीय गिरीश गौतम विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर वर वधु के 45 जोड़ों को दिए आशीर्वाद
विवाह के दौरान देखी गई भारी आव्यवस्थाएं पानी के लिए इधर-उधर भटकते दिखे लोग
विवाह करवाने हैं आए हुए पंडितों को नहीं मिला पानी प्यासे कंठ ही कराते रहे विवाह वहीं कांग्रेस नेता अखिलेश पटेल ने पूरे मामले पर अपना बयान देते हुए कहा कि नईगढ़ी जनपद पंचायत के 39 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है जिन्होंने यहां के अधिकारियों कर्मचारियों को पैसे दिए हैं वही जिन लोगों का विवाह मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम में संपन्न हुआ है उनका विवाह पहले से एक बार हो चुका है दुबारा यहां सांठगांठ कर विवाह संपन्न कराया जा रहा है महज कुछ गिने-चुने जोड़ों को छोड़कर जब इस पूरे मामले पर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नईगढ़ी प्रदीप द्विवेदी से बात की गई तो इन्होंने पूरे मामले मैं गोलमाल जवाब देते हुए अनभिज्ञ बनने का प्रयास किया जबकि जनपद सीईओ साहब की जो जवाबदारी थी उससे भी वो पल्ला झाड़ते हुए नजर आए
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज