रीवा

रीवा पुलिस ने महज 6 घंटों में किया सनसनीखेज 30 लाख की लूट का खुलासा लूट के पैसे हुए बरामद

रीवा पुलिस ने महज 6 घंटों में किया सनसनीखेज 30 लाख की लूट का खुलासा लूट के पैसे हुए बरामद

धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज 

रीवा एसपी ने खुलासा करते हुए बताये की 25.06.2023 के प्रातः फरियादी बिहारी लाल सोनी पिता भैयालाल सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी कटरा तलैया छोटी दरगाह के पास रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा मप्र का थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि में नवीन सोनी पिता जयकुमार सोनी निवासी खन्ना चौराहा के पास रीवा के दुकान में मुनीम का काम कर रहा हूँ दिनांक 25.06.2023 को मैं नवीन के घर से इनोवा 3000000 रुपये
(तीस लाख रुपये) लेकर नवीन सोनी के बताए अनुसार प्रयागराज (इलाहाबाद) नवीन के जीजा मनीष सोनी के यहा देने जा रहा था जैसे ही गंगेव ओवर ब्रिज के पास से पहुचा तभी करीब 8:15 बजे सुबह पीछे से एक पल्सर मोटर सायकल से आये जो हमारी कार के सामने मोटर सायकल लगाकर रोक लिये जिनमें से एक व्यक्ति पैसेजर सीट की तरफ आया और गाडी का दरवाजा खोलवाया जैसे ही मैने गाडी का दरवाजा खोला तो रूपये से भरा बैग छीन कर अपनी मोटर सायकल में बैठकर दोनो व्यक्ति भाग गये, मैं गाडी वापस मुडवाकर नवीन सोनी को
सारी घटना की पूरी बात बताया और गंगेव चौकी एवं थाना मनगवा को सूचित कर पता तलाश करवाता रहा किन्तु आरोपियो का एवं लूटे हुए बैग का कोई पता नहीं चला। जिस पर थाना मनगवां जिला रीवा में अप0क्र0 310/2023 धारा 392 कायम किया जाकर अज्ञात अरोपियों की तलास प्रारम्भ की गई।
उक्त लूट की घटना से शहर में सनसनी फैल गई जिस पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर बारीकी से निरीक्षण करते हुये अज्ञात लूटेरो की पहचान हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनगवां
कृपाशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में अलग अलग टीमो का गठन किया गया एवं जल्द से जल्द से आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर खुलासे में लगी टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के एवं फरियादी के वाहन चालक राजकुमार साकेत पर सन्देह होने से कडाई से पूछताछ किये जाने पर अपने दो अन्य साथियों के साथ लूट की योजना बनाकर घटना कारित किया जाना बाताया
जिस पर दूसरे आरोपी राहुल साकेत पिता राजू साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी नगरिया थाना सिटी कोतवाली रीवा एवं तीसरे साथी संजय साकेत उर्फ सूरज पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मनकहरी टिकुरी थाना वि0वि0 रीवा को गिरं० किया जाकर लूट का मशरूका बरामद किया गया प्रकरण में आरोपी चालक राजकुमार साकेत द्वारा आपराधिक षंडयंत्र करने से धारा 120बी ताहि दौरान विवेचना बढाई गई पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व हम तीनों ने आपस में बातचीत कर लूट की योजना तैयार की थी जिसमें राजकुमार ने कहा था कि जैसे ही मनगवां के आसपास सूनसान जगह पर पहुचूंगा तो तुम लोग गाडी पीछे पीछे आकर गाडी के आगे अपनी
पल्सर गाडी लगा लेना और मैं गाडी धीरे धीरे चलऊगा तुम्हारी गाडी को देखते ही गाडी को रोक दूगां तुम दोनो पैसे का बैंग लेकर भाग जाना जिस आरापियों ने इसी प्रकार पूरी घटना को योजना बनाकर अजाम दिया विवेचना के दौरान आरोपियों की कब्जे से लूट की सम्पूर्ण राशि झोला, घटना प्रयुक्त मोटर सायकल, मोबाईल जब्त किये गये।
गिरफ्तार आरोपी -01 आरोपी राहुल साकेत पिता राजू साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी नगरिया थाना सिटी कोतवाली
02 संजय साकेत उर्फ सूरज पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम टिकुरी थाना वि0वि0 रीवा
03 राजकुमार साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम टिकुरी थाना वि0वि0 रीवा
जब्त मशरूका- तीस लाख रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल, तीन नग मोबाइल फोन ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button