मृतक आक्षितों की नियुक्तियां को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जलनिगम नगरीय कार्यालय हजरत गंज लखनऊ में..
ए.के शर्मा मंत्री जलनिगम नगरीय प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ की रोजगार गारंटी योजना जॉब कार्ड
की दलीलें झूठी व फर्जी साबित हो रही है ..!
लखनऊ इटावा आगरा: शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि
बेशक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार जनकल्याण के हितार्थ एवं राष्ट्र के वेरोजगार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं और प्रशासनिक जटिलता को संपूर्ण तरह समाप्त करने की कसमें खाते हैं
परंतु सच्चाई यह है कि कुछ मंत्रियों और अधिकारियों के नकारे पन का दंश जनता को आज भी झेलना पड़ रहा है।
उदाहरणार्थ लखनऊ के जलनिगम नगरीय उत्तर प्रदेश लखनऊ के मंत्री ए.के.शर्मा और उनके आईपीएस अधिकारी कुर्सी पर सुशोभित विराजमान मंत्री और आईपीएस अधिकारी को मृतक आक्षितों को दो- दो वर्षों से चक्कर लगवाते उनके परिवार के लोगों की पैरों की चप्पल तक घिस गई मगर उन मृतक आक्षितों के परिवार की दुखदर्द समस्या आंखों से दिखाई नहीं दी ।
जो 95 मृतक आक्षितों को हाईकोर्ट से आदेश होते हुए भी आजकल आजकल करते करते दो वर्ष से नियुक्तियां दे रहे हैं ।आज देते कल देते , कहते कहते दो वर्ष का समय निकाल दिया नातिजन मुझे उत्तर प्रदेश,जल निगम (नगरीय) प्रशासन द्वारा हम मृतक आक्षितों को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दी गई हैं।
दो वर्ष का समय व्यतीत हो गया है। हमारे पिता की मृत्यु के बाद हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया हैं। जब भी हम लोग इस समबन्ध में आपसे वातचीत करते हैं। तो हमे जल्द ही नियुक्ति देने का आश्वासन दिया जाता है।
मगर मजबूर विवस होकर मृतक के परिवारों की तरफ से आज धरना प्रदर्शन के करने के लिए ,अरूण कुमार, अर्जुन कश्यप,पिन्टू कुमार, जितेंद्र कुमार यादव समेत अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शांति पूर्ण करने की जानकारी देते हुए बताया कि हमने जिला कलेक्टर लखनऊ, प्रबंधक निदेशक जलनिगम नगरीय कार्यालय लखनऊ , पुलिस अधीक्षक कार्यालय लखनऊ, मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन सौंपा दिया है। हमने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
ऐसे नकारा तानाशाही, दादा अधिकारियों जो धरने का प्रार्थना पत्र तक फाड़ देते हैं ऐसे को कुर्सी से धक्के मारकर हटाना चाहिए और यही न्याय संगत होगा ।
मुख्यमंत्री की की दलीलों को झूठा न साबित होने देने के लिए फर्जी न साबित होने देने के लिए जनता से छलावा न करने के हेतु ऐसे नकारा और मृतक आक्षितों के हक्क को खाने वाले और काम शीघ्र न करने वाले अधिकारियों को धक्के मारकर हटा देना चाहिए।
अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये है।
जबतक हमारी मृतक आक्षितों को नियुक्तियां नहीं जबतक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा , जल्द हमें नियुक्तियां दो नहीं तो कुर्सी खाली करो।
धरना प्रदर्शन की जानकारी हमारे विशाल समाचार पत्र के कार्यालय से संपर्क कर फोन पर सारी जानकारी देते हुए वताया कि हम लोग दो वर्ष से आपके कार्यालय के चक्कर पर चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गये इतना ही नही हमारी पैरों की चप्पल तक घिस गई मगर आप लोग का जरा भी दिल नहीं पसीजा। अब चप्पल लेने तक के लिए हमारे पास पैसे नहीं।
जबतक नियुक्तियां नहीं की जायेगी तब तक हम जगह से नहीं हटेंगे।