इटावा

संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनपद स्तरीय द्वितीय अंतर विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की: जिलाधिकारी अवनीश राय

संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनपद स्तरीय द्वितीय अंतर विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की: जिलाधिकारी अवनीश राय

 

इटावा से विशाल समाचार टीम 

इटावा यूपी: – जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनपद स्तरीय द्वितीय अंतर विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी ब्लॉक के एम ओआईसी द्वारा बनाए गए माइक्रो प्लान की जांच की जिस पर चकरनगर के माइक्रोप्लान पर दिनांक , सत्र एवं माइक्रोप्लान गलत पाए
जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया इस माह स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी का वेतन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने चकरनगर के माइक्रोप्लान की जांच करते हुए गलत पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं एमओआईसी के द्वारा सही बताया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप स्वयं ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि आज ही जारी की जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को माइक्रो प्लान का अपडेट सही एवं तिथि वार आज शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एमओआईसी जसवंत नगर के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया जाए एवं रिपोर्ट 30 की शाम तक उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान 17 से 31 जुलाई,2023 तक चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में जिन विभागों के जो भी जिम्मेदारियां दी गयी है, वह उसका निर्धारित समय के अन्तर्गत पालन कराना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास साफ-सफाई, कचरा निस्तारण व जल भराव को रोकने तथा शुद्ध पेयजल के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जाये, उन्होंने कहा कि नगर पालिका शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में जल की शुद्धता की भी समय-समय पर जाॅच करा ली जाये, क्योंकि दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम स्तर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम स्तर पर बैठक कर लें और संचारी रोग नियंत्रण के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक भी करेे।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीताराम, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल ,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ,जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button