
पंचायतों की नल जल योजनाओं के नलकूपों एवं हैण्डपंपों में रिचार्ज के लिए सोकपिट निर्माण करायें :- सांसद
जिले में पेयजल की समस्या के समुचित समाधान के सभी प्रयास करें – सांसद
रीवा (वि०स०) कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र मनगवां और त्योंथर में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या में समुचित समाधान के सभी प्रयास किये जाय। विभागीय अधिकारी पंचायतों से समन्वय बनाकर प्रत्येक गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था करायें। खराब हैण्डपंपों के सुधार तथा बंद नल जल योजनाओं में सुधार के कार्य प्राथमिकता से किये जाय। किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या होने पर तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करायें। पंचायतों की नल जल योजनाओं के नलकूपों व हैण्डपंपों में रिचार्ज के लिए सोकपिट का निर्माण भी कराया जाय।
सांसद ने कहा कि जल स्तर घटने तथा अन्य कारणों से ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बों में पेयजल आपूर्ति में कठिनाई आ रही है। गर्मी बढ़ने के साथ यह समस्या और भी बढ़ेगी। ऐसी स्थिति में पूर्व से ही इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा जहां पाइप लाइन डाल दी गयी है वहां वैकल्पिक तौर पर पीएचई के जल स्त्रोत से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करायी जाय। लालगांव कस्बे सहित अन्य पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में जल आपूर्ति की व्यवस्था योजना बनाकर करायें। उन्होंने कहा कि शासकीय बोरवेल व हैण्डपंपों को यदि किसी अशासकीय व्यक्ति द्वारा अतिक्रमित कर लिये जाने की शिकायत प्राप्त हो तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करायें। नल जल योजनाओं की यदि मोटर जल गई हो तो उसे 24 घण्टे में बदलकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करायें।
बैठक में त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि जल गंगा संवर्धन योजना के तहत ग्रामीण नल जल योजनाओं के बोरवेल व हैण्डपंपों में सोकपिट बन जाने से भूजल स्तर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जल निगम हर घर जल योजना का क्रियान्वयन तत्परता से करें ताकि गांव में अंतिम छोर तक के घर को निर्वाध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने त्योंथर क्षेत्र में सुधारे गये हैण्डपंप की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विधायक श्री तिवारी ने कहा कि पीएचई व जल निगम की भूमिका जल आपूर्ति में प्रमुख है। विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ताकि कहीं भी पानी की समस्या न आयें। उन्होंने त्योंथर, चाकघाट सहित रायपुर सोनौरी अंचल में पेयजल आपूर्ति की विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि बंद व गिरे-पटे बोरवेल की सफाई का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाय। अनुपयोगी टंकियों का चिन्हांकन कर निष्पादित किये जाने की कार्यवाही करायी जाय। उन्होंने बाल्ब आपरेटर को मासिक पारिश्रमिक का भुगतान समय पर किये जाने की अपेक्षा की। विधायक ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाह उपयंत्रियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में टैंकर भरकर रखने के निर्देश दिए गए हैं। नलजल योजनाओं के संचालन तथा खराब हैण्डपंपों के सुधार के लिए जनपद पंचायत पीएचई विभाग के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रहा है। 15वें वित्त आयोग की राशि से भी पंचायतों में पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिले में पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय ने बताया कि रीवा जिले में 21622 हैण्डपंप स्थापित हैं। इनमें से वर्तमान में 2430 बंद हैं। जल स्तर घटने के कारण 1172 हैण्डपंप बंद हैं। इनमें राइजर पाइप और सिंगल फेज मोटर लगाकर पेयजल की आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में 343 एकल नलजल योजनाएं हैं। इनमें से 293 से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। शेष बंद नलजल योजनाओं को ग्राम पंचायतों के सहयोग से विभागीय संविदाकार चालू करने का प्रयास कर रहे हैं। जिले में 195 नलजल योजनाएं ग्राम पंचायतों द्वारा सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं। पेयजल व्यवस्था के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर निर्माण एजेंसियों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है। बैठक में जल जीवन मिशन के जल प्रबंधक चित्रांशु ने बताया कि कंदैला समूह नलजल योजना से सौ से अधिक गांवों में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। नलजल योजनाओं का 10 वर्षों तक रखरखाव इसे बनाने वाले ठेकेदार करेंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सीईओ जवा राहुल पाण्डेय, प्रभारी सीईओ गंगेव, प्रभारी सीईओ रीवा, कार्यपालन यंत्री मैकेनिकल डीएल कनेल तथा सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।