वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 60वीं- अंतर्जनपदीय पुलिस तैराकी, वॉटर पोलो, क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता-2023 के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगिता का किया गया समापन
इटावा से विशाल समाचार टीम की रिपोर्ट
जनपद इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 60वीं- अंतर्जनपदीय पुलिस तैराकी, वॉटर पोलो, क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता-2023 के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगिता का किया गया समापन*
दिनांक 25.06.2023 से दिनांक 27.06.2023 तक चली तीन दिवसीय कानपुर जोन की 60वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तैराकी, वाटर पोलो, क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2023 का समापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में किया गया इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन के 07 जनपदों (जनपद इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, झांसी एवं ललितपुर) की पुलिस तैराकी, वाटर पोलो, क्रॉस कंट्री टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसमें खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन खेल भावना से खेल खेलते हुए प्रशंसनीय प्रदर्शन किया।
समापन कार्यक्रम के दौरान समस्त जनपदों की टीमों द्वारा मंचासीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय को मार्च पास्ट कर मान प्रणाम किया गया तथा महोदय द्वारा समस्त टीमों को खेल भावना के प्रति संवेदनशील रहकर खेल खेलने के लिए संबोधित किया गया इसके उपरांत महोदय द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर प्रशंसा चिन्ह देते हुए सम्मानित कर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई।
प्रतियोगिता का परिणाम ,1- वॉटर पॉलो* :-(पुरुष /महिला) विजेता – जनपद कानपुर नगर उपविजेता – जनपद इटावा,2- क्रॉस कंट्री पुरुष वर्ग,विजेता- जनपद कानपुर देहात,उप विजेता- जनपद झांसी ,3- क्रॉस कंट्री महिला वर्ग,विजेता- जनपद कानपुर नगर,उपविजेता- जनपद कानपुर देहात
4- तैराकी पुरुष वर्ग विजेता- जनपद इटावा
उपविजेता- जनपद कानपुर नगर ,5- तैराकी महिला वर्ग विजेता- जनपद कानपुर नगर ,उप विजेता- जनपद इटावा पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों का विवरण निम्नवत है।
सर्वोच्च तैराक पुरुष – का. सौरभ कुमार जनपद इटावा
सर्वोच्च तैराक महिला – म.का. खुशबू जनपद कानपुर नगर
सर्वोच्च क्रॉस कन्ट्री धावक पुरुष – का0 सतीश प्रजापति जनपद इटावा
सर्वोच्च क्रास कन्ट्री धावक महिला – म0का0 ज्योति जनपद कानपुर देहात