रोजगार दिवस कार्यक्रम 30 जून को आयोजित किया जायेगा
जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के टाउन हाल में आयोजित होगा
रीवा एमपी: . बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने और उन्हें बैंक के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एमएसएमई द्वारा राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 30 जून को आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 जून को खरगौन जिले के कसरावद में आयोजित महिला सम्मेलन तथा राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम नगर निगम टाउन हाल में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नगर निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन होंगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक जेपी तिवारी ने बताया कि रोजगार दिवस कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं को संचालित करने वाले विभाग, बैंक तथा अन्य विभागों के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। स्वरोजगार मेले में हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराये जायेंगे। जिला स्तर पर कसरावद में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में दिखाने की व्यवस्था की जायेगी। आयोजन के लिये विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।
महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री आगर मालवा, राजगढ़, छतरपुर एवं सीधी जिले में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल एक-एक स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के 2 लाख युवाओं को प्रतिमाह ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।